उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में दिनदहाड़े एक बगीचे में दो युवकों को दौड़ाकर गोली मार दी गई. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना ग्राम सभा उच्चौरी की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हत्या को अंजाम आपसी रंजिश के चलते दिया गया है.
हत्या के बाद दोनों युवकों का शव बगीचे में काफी देर तक पड़ा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस जब मृतक युवकों का शव लेकर जाने लगी तो परिजनों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इसके अलावा मौके पर मौजूद ग्रामीण पुलिस को भी शव ले जाने से रोकते दिखे.
यह भी पढ़ें: गाजीपुर में नाबालिग लड़की से बलात्कार के जुर्म में शख्स को 20 साल जेल की सजा
हालांकि, एसपी डॉ. इरज राजा ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर दोनों शवों को एंबुलेंस से पीएम हाउस भेजा. एसपी ने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उंचौरी गांव में बगीचे में दो युवकों के शव मिलने की जानकारी मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है. युवकों की पहचान अमन चौहान (18) और अनुराग (29) के रूप में हुई है.
मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात हैं. प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि आपसी रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. युवकों की हत्या सिर में गोली मारकर हुई है. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, इस घटना को लेकर सपा ने योगी सरकार पर हमला बोला है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.