scorecardresearch
 

'वो मेरे लिए रास्ता छोड़ गए हैं...' मुख्तार अंसारी की कब्र पर विधायकों संग पहुंचा बेटा उमर अंसारी, मौत पर उठाए सवाल

माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar ansari) का बेटा उमर अंसारी सपा विधायकों के साथ पिता की कब्र पर पहुंचा. इस दौरान उमर ने कहा कि मेरा भाई जेल में है, बाप चला गया है, मैं अकेला हूं. चालीसवां से पहले अब्बास भइया को लाऊंगा, मां अफशा अंसारी के वकील से बात हुई है, जल्द उन्हें भी राहत मिलेगी.

Advertisement
X
सपा विधायक के साथ उमर अंसारी.
सपा विधायक के साथ उमर अंसारी.

UP News: मुख्तार अंसारी (Mukhtar ansari) का छोटा बेटा उमर अंसारी सपा नेताओं के साथ पिता की कब्र पर पहुंचा. इस दौरान गाजीपुर के सपा विधायक जै किशुन साहू और सकलडीहा व चंदौली से सपा विधायक प्रभुनारायण यादव भी साथ थे. सपा विधायक ने समर्थकों संग मुख्तार की कब्र पर पहुंचकर संवेदनाएं व्यक्त कीं. इस दौरान मुख्तार के बेटे ने कहा कि जेल में खाने में जहर की बात पिता ने बताई थी. कोई व्यक्ति जो बिल्कुल फिट हो, अचानक खाना खाने के बाद बीमार हो जाए.

Advertisement

उमर ने कहा कि जेल में जब पिता बेहोश होकर गिर गए तो उनको बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती किया गया. कोई आईसीयू में स्वस्थ भी हो जाता है तो उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाता है. हमारे आरोप साबित होते जा रहे हैं. उमर अंसारी ने कहा कि 28 को मेरी उनके इंतकाल के तीन घंटे पहले वार्ता हुई थी, जिसका ऑडियो वायरल है. मैंने बोल रहा हूं कि ये स्वाभाविक मौत नहीं है, ये सुनियोजित हत्या है.

जेल में बंद बड़े भाई से हालिया मुलाकात पर उमर ने कहा कि हमारे बड़े भाई विधायक हैं. वो नहीं आ पाए, लेकिन उम्मीद है कि चालीसवां से पहले वो आ जाएं. पिता सबकुछ होता है. एक पुत्र अपने पिता के लिए कुछ कर नहीं सकता है. वे गरीबों की मदद करते थे. उनकी लड़ाई लड़ते थे. वो मेरे लिए रास्ता छोड़ गए हैं. गरीबों को लामबंद करके उनकी मदद करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'जिसको जैसे सुकून मिलेगा, वह जांच करा दी जाएगी...', मुख्तार अंसारी की मौत पर बोले ओमप्रकाश राजभर

मुख्तार की कब्र पर दूरदराज से लोगों के आने और वीडियो कॉल के जरिए दीदार करने और फातेहा पढ़ने के सवाल पर उमर ने कहा कि कतर, दुबई, मॉरीशस, सिंगापुर, अमेरिका, इंग्लैंड से लोग कॉल कर रहे हैं. वीडियो कॉल से लोग दुआ कर रहे हैं. जो गरीब जनता है, वो लगातार आ रही है. मेरे पिता को कोई कुछ कहे, लेकिन वे गरीबों के रहनुमा थे. वे कभी उनके लिए ढाल बनकर खड़े रहे तो कभी तलवार बनकर लड़े.

अपनी फरार मां अफशा अंसारी के बारे में उमर ने कहा कि मेरी वकील से बात हुई है और उम्मीद करते हैं कि जल्द उनको रेमेडी मिलेगी. कानूनी रूप से हम अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे.

बांदा जेल में कैदियों के बीच मुख्तार की लोकप्रियता पर उमर ने कहा कि उनको जब पंजाब से बांदा की जेल लाया गया, वहां की जेल में कोई फूल नहीं बचा था. कैदियों ने जेल की क्यारी के सारे फूल तोड़कर उनके ऊपर फूलों की वर्षा की थी. मेरे पिता की खबर सुनकर लोग महाराष्ट्र, केरला और कई जगहों से आए हैं. बाइक से लोग बाहरी प्रदेशों से आ रहे हैं.

Advertisement

सपा विधायक प्रभुनारायण यादव ने कहा कि परिवार ने जहर दिए जाने का आरोप लगाया है. सरकार की कमेटी का जो भी फैसला आए, परिवार जो कहेगा हम साथ रहेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement