यूपी में मऊ की घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक रहे दारा सिंह चौहान ने बीते दिनों बीजेपी का दामन थामा था. अब इस सीट पर उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान होगा और 8 सितंबर को काउंटिंग होगी. पार्टी की कोर कमेटी ने चौहान के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है. अब आलाकमान को फैसला लेना है. रविवार को दारा सिंह कई गाड़ियों के काफिले के साथ यहां पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है.
इसके बाद चौहान ने कहा कि जब वो लखनऊ से चले तो पूरे रास्ते जो उत्साह देखा वो इस बात का सबूत है कि तीसरी बार मोदी जी पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. दावे के साथ कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें जीत कर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का सबसे बड़ा रोल उत्तर प्रदेश का होगा.
...तब तक क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता- दारा सिंह चौहान
उन्होंने कहा, घोसी हमारा सबसे पिछड़ा इलाका है. लोगों का मानना है कि जब तक वो भारतीय जनता पार्टी और योगी जी के नेतृत्व में काम नहीं करेंगे तब तक क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता है. इसलिए उनकी सुरक्षा को और आगे बढ़ाने के लिए हम लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं.
'भारी बहुमत से उपचुनाव जीत कर विधानसभा में पहुंचेगी बीजेपी'
दारा सिंह चौहान ने कहा, 'हमारे बहुत सारे साथी NDA में शामिल हुए हैं. ये भीड़ जो आप लोग देख रहे हैं, ये सभी घोसी के वोटर्स हैं. इनका उत्साह इस बात का सबूत है कि घोसी उपचुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा.