scorecardresearch
 

UP: पहले नंबर लिया फिर WhatsApp पर करने लगा अश्लील बातें, केस दर्ज

बांदा से एक युवती के अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवती ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक ने उसका नंबर लिया. फिर WhatsApp पर बातें होने लगी. इस दौरान युवक ने उसके अश्लील वीडियो बनाए और उसे ब्लैकमेल करने लगा.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसका नंबर लिया और फोन पर बातें करने लगा. इसके बाद उसके अश्लील वीडियो बनाए और अब ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड करने लगा. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

Advertisement

यह मामला अतर्रा थाना इलाके का है. यहां रहने वाली एक युवती ने पुलिस से शिकायत के दौरान बताया कि पड़ोस के रहने वाला एक युवक ने उसका नंबर लिया.  फिर WhatsApp पर बातें होने लगी. कुछ दिन बाद युवक अश्लील बातें करने कर गलत डिमांड करने लगा. 

WhatsApp पर अश्लील चैट कर युवती को किया ब्लैकमेल 

जब मैंने मना किया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा. मैं डरकर उससे बातें करने लगी और उसने मेरा अश्लील वीडियो बना लिया. वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पैसे मांगने लगा. कई बार उसे समझाने की कोशिश भी की पर वह नहीं माना. 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की 

पीड़िता का आरोप है युवक ने उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी और उसे जातिसूचक अपशब्द भी बोले. पीड़ित युवती ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

इस मामले पर SHO अरविंद कुमार ने बताया कि अतर्रा थाना इलाके की रहने वाली एक युवती ने शिकायत की है, तत्काल संज्ञान लेकर केस दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement