यूपी के कानपुर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने अपने भाई के खिलाफ करने की शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही अपनी मां पर भी गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता ने हिम्मत करके पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उसने कहा, 'भाई रेप करता है. मां उसे अच्छा मानती है. मां को सब कुछ पता है. मगर, वो मुझे चुप कराती रहती है'. पीड़िता का कहना है कि जब भी भाई घर में उसे अकेले पाता है, मारपीट कर रेप करता है.
'मां कहती है बेटा बहुत अच्छा है, तू चुप रह'
पीड़िता का कहना है कि इस बारे में मां को बताया तो वो कहती है बेटा बहुत अच्छा है. तू चुप रह. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी मां की भूमिका की जांच कर रही है.
'पीड़िता की मां की भूमिका की जांच की जा रही'
इस मामले में एडीसीपी लखन सिंह यादव का कहना है कि पीड़िता ने अपने भाई पर रेप का आरोप लगाया है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया है. पीड़िता के बयान के आधार पर उसकी मां की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
बीते महीने हरदोई में ममेरे भाई ने किया था नाबालिग से रेप
बीते महीने यूपी के हरदोई जिले से भी रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला ऐसा ही एक मामला सामने आया था. बुआ के घर आए युवक ने सोते समय 10 साल की नाबालिग के साथ रेप किया था. शोर मचाने पर परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
ये मामला थाना पाली इलाके के एक गांव का था. शाहजहांपुर जिले के एक गांव का रहने वाला रामू अपनी बुआ के घर आया था. रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए थे. तभी चारपाई पर सो रही 10 साल की नाबालिग के साथ उसके ममेरे भाई ने रेप किया था.