उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में गांव के ही दो युवकों ने एक युवती के साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर बेरहमी से चाकू से उसकी हत्या कर दी. सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
मामला दीदारगंज थाना अंतर्गत एक गांव का है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान शुभम गौतम के रूप में की गई है. आरोपी ने बताया कि गांव की ही युवती से उसका दोस्त नवनीत एक तरफा प्यार करता था. इसको लेकर दोनों के बीच बातचीत हो चुकी थी. मगर, युवती इसका विरोध कर रही थी. शनिवार को दोस्त ने युवती से जबरदस्ती विवाह का दबाव देकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. युवती के विरोध करने पर गुस्से में उसकी हत्या कर दी.
मामले में एसपी से कही ये बात
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शनिवार को थाना दीदारगंज के अंतर्गत हुई हत्या के संबंध में धारा 302, 306 के तहत दो नामजद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. रविवार सुबह करीब 11:30 बजे दीदारगंज टीम के द्वारा एक आरोपी शुभम गौतम को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान इसके दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है.
एक अवैध तमंचा 315 बोर कारतूस बरामद
आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर कारतूस बरामद हुआ है. एक अन्य आरोपी नवनीत सिंह उर्फ गांगुली अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है. उसके ऊपर 25000 का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस की पांच टीम गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. अभी तक की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया है कि इसके दोस्त नवनीत सिंह की मृतिक से काफी समय से बातचीत होती थी.
गैंगस्टर एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई
उन्होंने अपने परिवार से शादी के संबंध में भी बात की थी. परंतु किसी कारणों से शादी नहीं हो पाई थी. आरोपी नवनीत सिंह मृतक को भगाकर शादी करना चाहता था. इसके लिए मृतक तैयार नहीं थी. इसी कारण यह घटना घटित हुई है. जल्द ही दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी करते हुए घटना का संपूर्ण खुलासा किया जाएगा और गैंगस्टर एक्ट के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.