scorecardresearch
 

UP: ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवती की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

पीलीभीत के बीसलपुर में रामलीला रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई. हादसे में उसका एक पैर कट गया और सिर पर गंभीर चोटें आईं. पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां रामलीला रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई. इस हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से युवती का एक पैर कट गया और उसे सिर पर गंभीर चोटें आईं. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत बेहद नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मगर, जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवती ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- पीलीभीत से सनी गिरफ्तार, मारे गए खालिस्तानी आतंकियों की कर रहा था मदद

शिनाख्त के प्रयास जारी

बीसलपुर कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि रामलीला रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई है. घटनास्थल पर पहुंचकर हमने उसे अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी पहचान स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement

हादसे के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई या फिर यह कोई आत्महत्या का मामला है. पुलिस इस संबंध में गहन जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है. पुलिस जल्द से जल्द युवती की पहचान कर परिजनों तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है, ताकि आगे की कार्रवाई पूरी की जा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement