उत्तर प्रदेश के बांदा में एक नाबालिग लड़की पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ फरार हो गई. गांव वालों का कहना है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके चलते प्रेमी जोड़ा चुपचाप फरार हुआ. लड़की के परिवार का आरोप है कि बेटी को भगाने में पड़ोस में रहने वाली दो युवतियों का हाथ है. उनकी बेटी घर से कैश, गहने और मोबाइल फोन लेकर भागी है.
लड़की के परिजनों ने थाने में नाबालिग बेटी के किडनैप का मामला दर्ज कराया है. जिसमें युवक समेत पड़ोस की रहने वाली दो युवतियों के नाम भी अपनी शिकायत में दर्ज कराए हैं. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है.
गांव के युवक के साथ फरार हुई नाबालिग लड़की
यह घटना कमासिन थाना इलाके की है. यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 3 बजे सुबह पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने बेटी को एक युवक के साथ भगा दिया है. उनकी नाबालिग बेटी घर में रखे गहने, कैश और मोबाइल भी साथ ले गई. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाली एक युवती फोन पर उनकी बेटी से बात कराती थी.
लड़की के परिजनों ने थाने में किडनैप का कैस दर्ज कराया
इस मामले पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है. सर्विलांस के माध्यम से दोनों को खोजा जा रहा है. पीड़ित परिवार ने गांव कि एक महिला और एक युवती पर आरोप लगाया है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.