उत्तर प्रदेश के बांदा में रहने वाली एक युवती की शादी 13 जुलाई को होने वाली थी. घर के सभी लोग शादी की तैयारियों लगे हुए थे. परिजन कार्ड बांटने और शादी का सामान लेने बाहर गए थे. तभी मौका देख वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई. परिजन जब घर लौटे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई, फिर उन्होंने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सर्विलांस के जरिए युवती को ढूंढने का प्रयास कर रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि युवती को जल्द से जल्द ढूंढ कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र का है.
शादी से पहले प्रेमी के साथ फरार हुई युवती
यहां रहने वाले पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उनकी लड़की की उम्र 22 साल है. वह घर से बाजार समान लेने के बहाने निकली थी उसके बाद गायब हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. 13 जुलाई को उसकी बारात आनी थी.
इलाके का रहने वाला लड़का उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि शादी की सभी तैयारियां पूरी जा रही थी, इसी बीच यह घटना हो गई.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर थाना तिंदवारी के थानाध्यक्ष राधा कृष्ण तिवारी ने बताया कि एक लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों की खोजबीन सर्विलांस के जरिए की जा रही है. कुछ सुराग लगते ही उन्हें बरामद कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.