scorecardresearch
 

शादी के एक दिन पहले घर से भागी, प्रेमी के साथ टूटे मकान में लटका मिला शव, चाचा से था अफेयर

कानपुर में एक युवती अपनी शादी के दिन ही घर छोड़कर भाग गई थी. अब जब वह 5 दिन बाद मिली तो फांसी के फंदे पर झूल रही थी उसके साथ एक युवक का शव भी बरामद हुआ है. ये उसका प्रेमी और रिश्ते में लगने वाला चाचा था.

Advertisement
X
प्रेमी के साथ टूटे मकान में लटका मिला लड़की का शव
प्रेमी के साथ टूटे मकान में लटका मिला लड़की का शव

हाल में कानपुर के घाटमपुर में एक युवती अपनी शादी के दिन ही घर छोड़कर भाग गई थी. अब जब वह 5 दिन बाद मिली तो फांसी के फंदे पर झूल रही थी उसके साथ एक युवक का शव भी बरामद हुआ है. 

Advertisement

घाटमपुर की रहने वाली सोनी की 15 फरवरी को शादी थी.  लेकिन उसका अपने रिश्ते में चाचा लगने वाले 25 साल के अंकित से कई सालों से अफेयर चल रहा था. दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन एक ही गांव में पड़ोस में रहने के चलते रिश्ते में चाचा होने का संबंध उन दोनों के प्यार में बाधा बना हुआ था. दोनों जानते थे उनकी शादी नहीं हो पाएगी. अंकित ने पहले भी सोनी से कहा था कि चलो भाग चलते हैं लेकिन उसने घर छोड़ने से मना कर दिया था.

इधर घर वालों को उनके रिश्ते की भनक हो गई थी, इसलिए सोनी के घर वालों ने उसकी शादी तय कर दी और 15 फरवरी को उसकी शादी थी. लेकिन 14 फरवरी को ही दोनों रात में अपने घर से निकल गए.घर में शादी की तैयारी हो गई थी,मंडप सजा था लेकिन लड़की ही घर पर नहीं था. घर वालों ने पता किया तो अंकित भी घर से गायब था.इसलिए समझने में देर नहीं लगी कि दोनों घर से एक साथ भागे हैं.

Advertisement

 पुलिस को सूचना दी गई और घर वाले इधर-उधर घूमते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. बुधवार की शाम को घाटमपुर से कई किलोमीटर दूर सजेती के एक टूटे मकान में दोनों एक ही दुपट्टे से लटके मिले. दोनों ने एक साथ आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने दोनों का पंचनामा करके बॉडी पोस्टमार्टम को भेजी है. घर वाले इस घटना के संबंध में कुछ भी बात करने से मना कर रहे हैं क्योंकि घर में शादी का माहौल था, ऐसे में बेटी ही घर से भाग जाए तो घर वाले क्या करें.

 पुलिस के डीसीपी महेश कुमार का कहना है दोनों के  बीच चाचा भतीजी का रिश्ता था. दोनों में प्रेम संबंध था और दोनों शादी से एक दिन पहले घर से भागे थे. ये प्रेम के चलते आत्महत्या करने का मामला लग रहा है और घर वालों ने भी कोई शिकायत नहीं की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement