scorecardresearch
 

कौशांबी: 3 लाख रुपये में लड़की का सौदा, पड़ोसन ने काम दिलाने के बहाने राजस्थान में बेचा

UP News: कौशांबी जिले से मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने राजस्थान से एक किशोरी को बरामद किया है, जहां उसे एक महिला ने 3 लाख रुपये में बेच दिया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक किशोरी को काम दिलाने के बहाने पड़ोस की महिला अपने साथ ले गई और उसे राजस्थान में तीन लाख रुपये में बेच दिया. खरीददार महिला ने किशोरी की शादी अपने बेटे से करा दी. चार महीने बाद लड़की ने जब अपनी मां से फोन पर बात की तो घटना का खुलासा हुआ. 

Advertisement

किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लड़की को सकुशल बरामद कर घर वापस लाई और आरोपियों की तलाश में जुट गई. यह मामला कोखराज थाना के बालक मऊ गांव का है. यहां रहने वाली काजल नाम की महिला किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ काम दिलाने के नाम पर ले गई थी. 

किशोरी को 3 लाख रुपये में राजस्थान में बेचा

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शुरुआत में उससे एक फैक्ट्री में महीने भर काम करवाया. जब उसने अपनी पगार मांगी तो महिला टालमटोल करने लगी. इसके बाद उसे पैसा देने के बहाने बुलाया और चमरुपुर में रहने वाले अपने मामा के घर ले गई. जहां उसके साथ मारपीट की गई. फिर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में उसे राजस्थान ले गए. जहां उसे तीन लाख रुपये में बेच दिया गया. इसके बाद खरीददार महिला ने उसकी शादी अपने 18 साल के बेटे से करा दी. 

Advertisement

पुलिस ने लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंपा

किशोरी को बेचने के बाद आरोपी महिला अपने मामा के साथ चली गई. शादी के तीन बाद पीड़िता ने अपनी मां से फोन पर बात की और आपबीती बताई. इसके ससुराल वालों ने पीड़िता की मां से कहा उन्होंने उनकी बेटी को 3 लाख रुपये में खरीदा है. इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने किशोरी को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया. 

लड़की की तथाकथित सास ने पुलिस को बताया कि उसके गांव का रहने वाला विष्णु शादी करता है. विष्णु बताया कि एक लड़की अनाथ है और सड़क पर काम करती है. उसके बेटे की उम्र 18 साल है, इसलिए वह अपने बेटे की इससे शादी कर लें. महिला ने बताया कि इस पर मैनें प्रयागराज से गए एक व्यक्ति को एक लाख 20 हजार रुपये व दूसरे को 1.70 हजार रुपये दिए. लड़की रो रही थी, प्यार से पूछने पर उसने अपनी मम्मी का नंबर दिया तो मैने बात की. इसके बाद वह खुद लड़की को लेकर यहां आ गईं. 

एक आरोपी गिरफ्तार अन्यों की तलाश में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले में SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में थाना कोखराज में अभियोग पंजीकृत है. पीड़ित लड़की को बरामद कर लिया गया है. इसमें शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही चार्जशीट दर्ज की जाएगी. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement