उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हाई स्कूल का एग्जाम देने आई छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. रेप का आरोप स्कूल प्रबंधक पर लगा है. पुलिस ने आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है. वह समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता गाजीपुर से बलिया में हाई स्कूल का एग्जाम देने आई थी. इसी दौरान उसके साथ जनार्दन यादव नाम के व्यक्ति ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस की गिरफ्त में आया जनार्दन यादव भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल का प्रबंधक और समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी.
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि बीते 1 मार्च को गाजीपुर जिले के रहने वाली कक्षा 10 की एक छात्रा भीमपुरा के एक निजी स्कूल में गणित की परीक्षा देने आई थी. इसी दौरान स्कूल प्रबंधक जनार्दन यादव ने मदद करने के बहाने उसे एक कमरे में ले गया और फिर वहां लड़की के साथ बलत्कार किया.
मामले में पुलिस का कहना है कि 16 मार्च को भीमपुरा थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें लड़की के चाचा ने आरोप लगाया कि उसकी भतीजी से दुष्कर्म किया गया. प्रकरण पुराना होने के नाते इसकी जांच कराई गई और जांच करके जो आरोपी है, उसे गिरफ्तार किया गया. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.