उत्तर प्रदेश के आगरा में चोरी की ऐसी वारदात को खुलासा हुआ है. जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया. पुलिस ने बताया कि चोरी की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि घर के मालिक की साली की बेटी निकली. युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. घर में रखे कैश और ज्वेलरी पर ही हाथ साफ करवा दिया.
पुलिस ने वारदात में शामिल लड़की और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ करने में जुटी है. चोरी की यह वारदात 11 जून की है, शाहगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी ने घर में चोरी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि चोर उनके घर से लाखों का कैश और ज्वेलरी चोरी कर ले गए हैं. साथ ही घर की अलमारियों को तोड़ा गया.
साली की बेटी ने कराई मौसा के घर चोरी
पुलिस ने अपनी जांच में परिजनों के बयान दर्ज किए और पता चला कि चोरी के समय कारोबारी की भतीजी घर पर थी. पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वारदात में इस्तेमाल हुए लोडर से कुछ सुराग मिले. इसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक कड़ी जोड़नी शुरू की तो वारदात का मुख्य आरोपी चेतन और आकाश तक पहुंच गई. हिरासत में लेकर पुलिस ने जब इनसे सख्ती से पूछताछ की तो युवती की अहम भूमिका सामने आई.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चेतन का युवती से तीन साल से प्रेम संबंध है. चेतन और आकाश मथुरा के रहने वाले है और युवती हाथरस की. युवती कुछ दिन पहले ही शाहगंज के शिवाजी नगर में रहने वाले अपने मौसा के घर रहने के लिए आई थी. चेतन के मुताबिक उसने अपनी प्रेमिका से बातचीत की और कहा कि उसे रुपये की जरुरत है. इस पर युवती ने प्रेमी चेतन को मौसा के घर में चोरी करने का आइडिया दिया और कहा कि वो चोरी करने में पूरी मदद करेगी.
चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट
प्लानिंग बनने के बाद चेतन ने अपने दोस्त आकाश को लालच देकर साथ मिला लिया. इसके बाद चेतन और आकाश लोडर टेंपो लेकर 10 जून की रात को कारोबारी के घर के बाहर पहुंचे. घर के अंदर मौजूद युवती ने दरवाजा खोल दिया और चेतन आराम से अंदर आ गया. फिर उसने पूरे इत्मीनान के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी का सारा सामान लोडर टैंपू में डाला और फरार हो गए. पुलिस उपायुक्त आगरा शहर ने बताया कि वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से 11 लाख रुपये कैश के साथ करीब 50 लाख रुपये कीमत के गहने और समान बरामद किया हैं.