scorecardresearch
 

ननिहाल गई युवती आधी रात प्रेमी संग फरार, मामा बोला- चोरी कर ले गई कीमती जेवरात और पैसे

बांदा में रहने वाले पीड़ित शख्स (लड़की के मामा) ने पुलिस को बताया कि बीते दो माह पहले उसकी भांजी ननिहाल आई थी. गुरुवार रात 12 बजे अचानक कहीं चली गई. हमने और उसके परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है. पुलिस को यह भी बताया कि भांजी घर से 20 हजार रुपये नगदी और कीमती गहने भी चोरी कर ले गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के बांदा में ननिहाल गई एक युवती आधी रात में मौका पाकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई. आरोप है कि युवती घर मे रखे कीमती जेवर और रुपये भी साथ ले गई है. परिजनों के शिकायत कर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि सर्विलांस के मदद से आरोपी और नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है. 

Advertisement

मामला गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां के रहने वाले पीड़ित शख्स (लड़की के मामा) ने पुलिस को बताया कि बीते दो माह पहले उसकी भांजी ननिहाल आई थी. गुरुवार रात 12 बजे अचानक कहीं चली गई. हमने और उसके परिजनों ने अब तक खोजबीन की.

मगर, भांजी (युवती) का पता नहीं चल सका है. हमें लगता है कि भरतकूप थाना क्षेत्र इलाके का युवक एक महिला की मदद से भांजी को बहला फुसलाकर ले गया है. 

20 हजार रुपये और कीमती जेवर लेकर फरार

मामा ने पुलिस को यह भी बताया कि भांजी घर से 20 हजार रुपये और कीमती जेवर भी चोरी कर ले गई है. युवक पर आरोप लगाते हुए कहा आरोपी सिम बदल-बदल कर उसके भांजी से बात करता था. हम सभी मना करते थे, तो जान से मारने की धमकी भी देता था. पीड़ित मामा ने पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाते हुए आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की है. 

Advertisement

मामले में SHO ने कही ये बात

एसएचओ गिरवां राकेश तिवारी ने बताया कि एक लड़की लापता हुई है. परिजन शिकायती पत्र लेकर थाना आए थे. इसके आधार पर ले जाने वाले युवक और एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सर्विलांस की मदद से लड़की की खोजबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपी, उसका साथ देने वाली महिला और नाबालिग को बरामद कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement