scorecardresearch
 

प्रेमिका ने काटा हाथ, 20 साल के प्रेमी ने नदी में कूदकर दी जान

UP News: बांदा में एक 20 साल के युवक ने प्रेम प्रसंग में नदी में कूदकर अपनी अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि मृतक का किसी बात पर अपनी प्रेमिका से विवाद हुआ था. प्रेमिका ने भी अपना हाथ काट लिया था. इसके बाद से प्रेमी मोहसीन तनाव में रहने लगा था. मोहसीन केन नदी के पुल पर गया और नीचे कूद गया.

Advertisement
X
मोहसीन (फाइल-फोटो)
मोहसीन (फाइल-फोटो)

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक 20 साल के युवक ने केन नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि युवक का अपनी प्रेमिका से किसी बात पर विवाद हुआ था. जिसकी वजह से वह काफी तनवा में था और  प्रेमिका ने भी अपना हाथ काट लिया था. बुधवार को प्रेमी मोहसिन खान (20) दोस्तों के साथ केन नदी के पुलिस घूमने गया और सेल्फी प्लाइंट पर पहुंचकर सेल्फी लेने लगा फिर अचनाक नदी में छलांग लगा दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.  

Advertisement

मोहसिन के साथ आए दोस्तों के बीच चीख-पुकार मच गई और तरंत ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी.  एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और बचाव कार्य शुरू किया. जानकारी के मुताबिक मोहसिन के की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

सेल्फी प्लाइंट से कूदकर युवक ने दी जान
सेल्फी प्लाइंट से कूदकर युवक ने दी जान

 

मृतक के पिता शमशेर खान सिंचाई विभाग, अतर्रा उप खंड में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत हैं. मृतक बांदा में रहकर केसीएनआईटी से आईटीआई कर रहा था. मृतक दो भाइयों में छोटा था. बड़ा भाई सोहेल खान कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहा है. इस घटना के बाद मृतक मोहसीन के घर पर मातम पसरा हुआ है. 

Advertisement

इस मामले पर SP अभिनंदन ने बताया नदी पर एक प्वाइंट है,  जहां लोग सेल्फी लेते हैं.  मोहसीन ने वहां से  कूदकर जान दे दी. मौके पर उसके कुछ दोस्त भी थे. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, इस वजह से सुसाइड की घटना हुई है.  लड़की के हाथ काटने वाले सवाल पर कहा कि इस तरह की कुछ चीजें सामने आ रही हैं, युवक प्रेम प्रसंग में परेशान रहता था. 
 

Advertisement
Advertisement