मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ है. जहां रस्सी से बांधकर प्रेमी और प्रेमिका की पिटाई हो रही है. यह घटना रविवार आधी रात के समय हुई थी, प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर गया तो परिजनों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया फिर जमकर उनकी पिटाई की. बताया जा रहा है कि पति से अनबन के बाद लड़की अपने मायके में रह रही है.
यह पूरा मामला ग्वालियर देहात के भितरवार थाना के मोहनगढ़ गांव में हुआ. दोनों पक्षों में से किसी ने इस घटना की शिकायत पुलिस ने नहीं की. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक और युवती को लाठी-डंडे से पीटा जा रहा है.
प्रेमी-प्रेमिका की पिटाई का वीडियो वायरल
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने वीडियो की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है. प्रेमी प्रेमिका की तालिबानी सजा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवती की शादी 3 साल पहले शिवपुरी के करही गांव में हुई थी. पति से अनबन के बाद वह मायके में रह रही थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बताया जा रहा है कि प्रेमी देवगढ़ गांव का रहने वाला है और प्रेमिका मोहनगढ़ की. शादीशुदा होने के बावजूद प्रेमिका अपने प्रेमी से मुलाकात करती थी. इस मामले में ग्वालियर देहात एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की जांच एसडीओपी भितरवार को सौंपी गई है.