scorecardresearch
 

प्रेमी को सिखाना था सबक, प्रेमिका ने सहेली पर करा दिया एसिड अटैक, ऐसे खुला केस

प्रेमी के शादी करने की भनक लगने के बाद प्रेमिका ने उसे सबक सिखाने के लिए खौफनाक साजिश रची. अपनी सहेली पर ही एसिड अटैक करा दिया. घटनास्थल पर सीसीटीवी नहीं होने की वजह से पुलिस ने वारदात के तरीके को गहनता से समझा. इसके बाद पुलिस को आरोपी राधा और उसे एसिड मुहैया कराने वाले मददगार युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने अपने प्रेमी को सबक सिखाने के लिए ऐसी खौफनाक साजिश रची, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. उसने अपनी सहेली पर ही एसिड अटैक करा दिया. पुलिस की जांच में आखिर मामला खुल गया. आरोपी युवती राधा और उसके मददगार युवक लक्ष्मीकांत उर्फ भोला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि राधा ने प्रेमी को सबक सिखाने के लिए यह घिनौनी साजिश रची थी. वह पहले भी प्रेमी पर छेड़छाड़ का आरोप लगा चुकी है. उस मामले में जब पुलिस ने जांच की तो मामला झूठा निकला. लिहाजा, छेड़छाड़ के मामले में प्रेमी को छोड़ दिया गया था.

प्रेमी की शादी की खबर के बाद बनाया प्लान 

इसके बाद वह अपनी शादी की तैयारियों में जुटा था. प्रेमी की शादी की भनक राधा को लग गई थी. लिहाजा, उसने प्रेमी को सबक सिखाने के लिए खौफनाक साजिश रच डाली. वह अपने पड़ोस में रहने वाली सहेली को 13 दिसंबर को बहाने से बाजार ले गई और रास्ते में उस पर एसिड अटैक हो गया.

तेजाब की जलन से सहेली बुरी तरह तड़पने लगी. घटना की सूचना पर थाना शमशाबाद की पुलिस ने आनन-फानन में एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी राधा अपनी सहेली को लेकर शाम 5:30 बजे घर से निकली थी.

Advertisement

पुलिस को गुमराह करने के लिए रची झूठी कहानी

राधा ने सहेली से कहा था कि उसे फोटो स्टेट कराने जाना है. दोनों गांव के निशार खान की दुकान पर जा रही थीं. रास्ते में राधा की सहेली पर पीछे से तेजाब डाला गया था, जिससे उसकी पीठ झुलस गई थी. चीख-पुकार सुनकर आस-पास से लोग एकत्र हो गए.

इस पर पीड़िता को विसैरा में डॉ. विजेंद्र सिंह के पास इलाज के लिए ले जाया गया. राधा ने बताया कि एक युवक आया और उसकी सहेली पर तेजाब डालकर भाग गया. लिहाजा, शमशाबाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ तेजाब से झुलसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

इसलिए राधा पर होने लगा था पुलिस को शक  

घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था. लिहाजा, पुलिस ने तेजाब फेंकने के तरीके के बारे में गहनता से जांच शुरू की. जांच में पता चला कि पीड़ित युवती की पीठ पर ही तेजाब डाला गया था. दूर से अगर कोई तेजाब फेंकता, तो छीटें आस-पास भी गिरतीं और पास में खड़ी राधा भी तेजाब से झुलस जाती. मगर, राधा के सुरक्षित बच जाने से पुलिस को शक हुआ.

कड़ी पूछताछ के बाद प्रेमिका ने उगल दिया सच 

पुलिस ने राधा से कड़ाई से पूछताछ की. तब राधा ने बताया कि उसने पूर्व में अपने प्रेमी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की थी. मगर, पुलिस की जांच में सच सामने आ गया और युवक पर कोई कार्रवाही नहीं हुई. लिहाजा, इस बार उसने प्रेमी को सबक सिखाने के लिए तेजाब कांड रचा था. पुलिस ने राधा और उसे तेजाब देने वाले युवक लक्ष्मीकांत उर्फ भोला को गिरफ्तार कर लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement