scorecardresearch
 

यूपी: नेपाल घूमने के बहाने प्रेमी की कार लेकर हो गई फरार, प्रेमिका के खिलाफ दर्ज हुई FIR

एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रेमिका उसकी कार लेकर फरार हो गई. उसने अपना जो पता दिया था वो भी फर्जी निकला. फिलहाल, यूपी की महाराजगंज पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
प्रेमी की कार लेकर गायब हुई प्रेमिका (सांकेतिक फ़ोटो/गेटी)
प्रेमी की कार लेकर गायब हुई प्रेमिका (सांकेतिक फ़ोटो/गेटी)

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमिका पर प्रेमी की कार लेकर फरार होने का केस दर्ज हुआ है. प्रेमी ने आरोप लगाया है कि प्रेमिका ने अपना जो नाम पता बताया है वह सब गलत निकला. ऐसे में उसे पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

बता दें कि ये घटना महराजगंज जिले की सिंदुरिया थाना क्षेत्र की है. जहां पुलिस ने एक युवक की कार लेकर गायब होने के आरोप में नेहा की नाम की युवती पर केस दर्ज किया है. दरअसल, कुशीनगर जिले के सिरसिया सागर गांव निवासी पुजारी साहनी ने सिंदुरिया पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि वह अपनी मारुती कार लेकर 30 सितंबर की रात मे अपनी कथित प्रेमिका नेहा से मिलने के लिए जगदौर गांव आया था. 

यहां नेहा ने नेपाल घूमने के बहाने साहनी से कार मांग ली और तीन युवकों के साथ निकल गई. लेकिन इसके बाद आज तक वापस नहीं आई. इधर साहनी नेहा का इंतजार करता रहा. आखिर में नेहा के बताए पते पर पहुंचा तो वो फर्जी निकला. जिसके बाद अब पुजारी साहनी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है. 

Advertisement
महराजगंज जिले का है मामला

पीड़ित पुजारी साहनी द्वारा दी गई तहरीर मे कहा गया है कि वह अब तक नेहा नाम की युवती से महराजगंज में तीन बार मिल चुका है. लेकिन उसका असली नाम नहीं पता. 30 सितंबर को हमारी बात हुई थी. उसी के अनुसार, जगदौर में फिर मिला. यहां उसने नेपाल घूमने के नाम पर मेरी गाड़ी मांगी और गायब हो गई. उसके साथ तीन युवक और थे.  

मामले में थानाध्यक्ष मनीषा सिंह ने बताया कि कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना निवासी पीड़ित प्रेमी की तहरीर पर सिंदुरिया पुलिस ने युवती व उसके तीन अज्ञात दोस्तों के खिलाफ विश्वास हनन 406 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवक इस युवती से जहां-जहां मिला है, वहां-वहां छानबीन की जा रही है.

इसके अलावा युवती के कॉल डिटेल को भी चेक किया जा रहा है. पुलिस टीम पता लगाने में जुटी है कि धोखा करने वाली युवती कहां की है, कहीं उसका कोई गैंग तो नहीं है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement