गोरखपुर में एकतरफा प्यार में एक सनकी ने युवती को कार से कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि इस घटना में आरोपी भी मामूली रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतका की पहचान 20 साल की अंकिता यादव के तौर पर हुई है. जो गंगोत्री कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी.
बुधवार सुबह वह कॉलेज जाने के लिए ऑटो का इंताजर कर रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उधर, टक्कर के बाद कार के भी परखचे उड़ गए थे.
एकतरफा प्यार में छात्रा को कुचला
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी प्रिंस यादव, अंकिता से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. लकड़ी की नवंबर शादी होने वाली थी.
पुलिस ने आरोपी कि किया गिरफ्तार
इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और परिजन की तहरीर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नार्थ खुद पूरे प्रकरण की निगरानी कर रहे हैं. घायल आरोपी प्रिंस यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.