scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर: RPF का दारोगा बातकर युवतियों से शादी करता, फिर रुपये लेकर फरार हो जाता

मुजफ्फरनगर पुलिस ने आरपीएफ के एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. जो वर्दी के प्रभाव से नौकरी-पेशा युवतियों को अपने जाल में फंसाता था. फिर उनसे शादी कर धन उगाई करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक फर्जी आईकार्ड, फर्जी दारोगा की वर्दी और कई फेक डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए हैं.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में फर्जी दारोगा.
पुलिस की गिरफ्त में फर्जी दारोगा.

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने आरपीएफ के एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने फर्जी आई कार्ड, वर्दी और अन्य सामान भी बरामद किया गया है. यह शख्स फर्जी दारोगा बनकर कई लड़कियों से शादियां भी कर चुका है. खास बात यह है कि यह शख्स नौकरी करने वाली युवतियों को अपने चंगुल में फंसा लेता था. फिर उनसे अवैध रूप से धन उगाई करता था. 

Advertisement

यह मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने नई मंडी थाने में शिकायत करते हुए यह जानकारी दी थी कि मखियाली गांव का रहने वाला तासीन चौधरी ने आरपीएफ का दारोगा बताकर उससे शादी की थी. आरोप है की शादी के बाद तासीन पीड़िता के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था. साथ ही मारपीट और गाली गलौज करता था. 

नौकरी-पेशा युवतियों को बनाता था निशाना

पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसने अपनी पहली शादी को छुपा कर दूसरी शादी की थी. तासीन ने जालसाजी से उससे और अपनी दूसरी पत्नी तरककुम जहरा से लाखों रुपये हड़प कर फोन पर तीन तलाक दे दिया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रेलवे पुलिस का फर्जी दारोगा बनकर नौकरी करने वाली युवतियों को निशाना बनाता था.

Advertisement

फर्जी वर्दी, आरपीएफ का फर्जी आई कार्ड बरामद

आरोपी तासीन वर्दी के प्रभाव में नौकरी करने वाली युवतियों को अपने चंगुल में फंसाता था. इसके बाद वह उन युवतियों से धन उगाई करता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी तासीन धोखा देकर कई युवतियों से शादी कर चुका है. इसके पास से पुलिस ने आरपीएफ के दारोगा की फर्जी वर्दी ,आरपीएफ का फर्जी आई कार्ड और कई अन्य सामान भी बरामद किए हैं.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

नई मंडी क्षेत्राधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि थाना नई मंडी पुलिस के द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम तासीन चौधरी है. वह मखियाली थाना के नई मंडी का रहने वाला है. जांच में पाया गया है कि वह RPF का फर्जी दारोगा है. उसके पास से फर्जी आई कार्ड, फर्जी दारोगा की वर्दी और अन्य फर्जी डॉक्यूमेंट मिले हैं.मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement