उत्तर प्रदेश के बांदा में खेत मे सोते समय युवा किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी फोरेंसिक और फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटना की बारीकी से जांच की. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव का है. यहां का रहने वाले 28 साल के आशाराम उर्फ जितेंद्र शनिवार को अपनी पत्नी, मां और छोटे भाई रोहित के साथ खेत में धान की कटाई की. इसके बाद फसलों की रखवाली के लिए रात में वहीं सो गए.
घर में बकरी जाने को लेकर हुआ विवाद
आसाराम के पिता राजकरन ने बताया कि रविवार की सुबह पड़ोसी राममिलन ने उनके बेटा को गोली मारकर हत्या कर दी. उनका आरोप है कि एक दिन पहले आरोपी के घर में हमारी बकरी चली गई थी. इसको लेकर आरोपी से विवाद हो गया था.
आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग
आरोप है कि इसी के चलते राममिलन ने अपने साथियों साथ मिलकर बेटे की गोली मारकर हत्या की है. परिजनों का भी कहना है कि हमारी किसी से कोई रंजिश या पुरानी दुश्मनी नहीं थी. बस बकरी घर में जाने का विवाद हुआ था. वहीं, परिजनों ने पुलिस से आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
मामले में एएसपी ने कही ये बात
एएसपी लक्ष्मी निवास ने बताया कि भदेहदु गांव में रविवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बगल में उसका भाई भी सो रहा था, जिसकी सूचना पर हम सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. फील्ड यूनिट के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर है. परिजनों ने एक शख्स के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. मृतक के भाई ने उसे भागते हुए देखा है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.