उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक प्राइवेट बस ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार 2 लोगों व एक राहगीर को रौंद दिया. इसके बाद बस सड़क के किनारे बनी टीन की दुकानों में घुस गई. इससे एक सब्जी विक्रेता घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस बस ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, थाना करनैलगंज क्षेत्र में चकरौत चौराहे पर प्राइवेट बस सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गई. बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई.
इस दौरान एक राहगीर चपेट में आ गया. इस घटना में दो बाइक सवारों व एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति इस घटना में घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अभी तक नहीं हो गई बाइक सवारों की शिनाख्त
पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. अभी तक बाइक सवारों की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि वह परसपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस उनकी शिनाख्ती के प्रयास में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि अनियंत्रित बस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए. पुलिस टीमें तलाश में जुट गई हैं.