उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार को भाजपा विधायक के भतीजे की गाड़ी से कुचलकर चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. कटरा बाजार के एसएचओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा विधायक बावन सिंह का भतीजा रविवार शाम को दयाराम पुरवा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एसयूवी से आया था.
राजेश कुमार यादव की बेटी करिश्मा नल से पानी लेकर घर लौट रही थी, तभी कार ने पीछे करते समय बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यादव की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
राजेश कुमार यादव ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी करिश्मा रविवार की शाम को हैंडपंप से पानी लेकर घर वापस लौट रही थी, तभी एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर SUV ने बालिका को टक्कर मार दी. हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई.
विधायक के अनुसार, वाहन चालक जब गाड़ी मोड़ रहा था, तभी बालिका अचानक पीछे आ गई और घायल हो गई. लगभग एक घंटे बाद उसकी मृत्यु हो गई. विधायक ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी.