यूपी में कैसरगंज से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी दबंगई का बखान खुद ही कर डाला. उन्होंने एक मंच को साझा करते हुए कहा कि शुरुआत से ही उनका दबदबा कायम है. इतना ही नहीं भाजपा सांसद ने कहा कि वह 8वीं में तीन बार फेल हो गए थे. परीक्षा के दौरान बगल बैठे छात्र से कॉपी लिखने के लिए कहा तो मना करने पर उसका पैर-हाथ तोड़ने की धमकी दे दी थी.
जानकारी के मुताबिक, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक इंटर कॉलेज में पहुंचे थे. यहां प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्रों को सम्मानित किया. इस दौरान छात्रों को मोटिवेट करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि मैं कक्षा 8 में तीन बार फेल हुआ और परीक्षा के दौरान मैंने दूसरे विद्यार्थी से अपनी उत्तर पुस्तिका लिखने को कहा, लेकिन जब उसने मना किया तो मैंने कहा कि मेरी उत्तर पुस्तिका लिख दीजिए नहीं तो स्कूल के बाहर आपका हाथ-पैर तोड़ देंगे.
आगे कहा, ''मेरी धमकी के बाद गुरुजी ने कहा था कि ऐसा मत करो. इस पर मैंने उन्हें कहा कि कुर्सी-मेज सब पास हो गए. 11वीं में पहुंच गए. बस हम ही यहां पड़े हुए हैं.' बृजभूषण ने कहा कि मैं किसी से डरता नहीं हूं, मैं शुरुआत से ही दबंग था और दबदबा मेरा लगातार कायम है.
कुश्ती को लेकर कही ये बात
वहीं, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कुश्ती को लेकर कहा कि ओलंपिक में जरूर चार-पांच नहीं तो एक या दो मेडल अवश्य आएंगे. भारत की कुश्ती अब ऊपर जा चुकी है. इस परिस्थिति में भी मेडल अवश्य आएंगे. एक साल से कुश्ती की सारी गतिविधियां बंद हैं. उसके बाद भी मुझे पूर्ण विश्वास है.
इस दौरान जो डिस्टरबेंस किया गया उसका असर देश की कुश्ती पर पड़ा. आज भी मेरी यही मांग है जब भी राष्ट्रीय खेल घोषित हो तो कुश्ती ही हो. वहीं कुश्ती संघ के चुनाव को लेकर कहा कि 27 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. उसके बाद चुनाव होगा और हमारे प्रत्याशी संजय सिंह ही जीतेंगे कोई दूसरा नहीं जीतेगा.