scorecardresearch
 

अचानक घड़घड़ाहट की आवाज आई और पलट गई ट्रेन... 20-25 सेकेंड में सब उजड़ गया, Gonda Train Accident की कहानी, पीड़ित की जुबानी

Gonda Train Accident News: डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में सही सलामत बचे यात्री दिनेश पाल ने 'आजतक' को बताया कि वो चंडीगढ़ से गोरखपुर से जा रहे थे. तभी चलते-चलते ट्रेन में घड़घड़ाहट की आवाज आई और फिर डिसबैलेंस होकर पलट गई. मुश्किल से 20-25 सेकेंड लगा होगा. इतनी देर में सबकुछ हो गया.

Advertisement
X
गोंडा ट्रेन हादसे के बाद का मंजर
गोंडा ट्रेन हादसे के बाद का मंजर

Gonda Train Accident: यूपी के गोंडा जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस रेल हादसे में अबतक 4 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. हादसे में बाल-बाल बचे एक यात्री ने बताया कि हम लोग लेटे हुए थे, तभी अचानक जोर की आवाज आई. कुछ ही सेकेंड भी बाद चीख-पुकार मच गई. किसी तरह बाहर निकलकर देखा तो ट्रेन पलट चुकी थी. डिब्बे बेपटरी हो चुके थे. गनीमत रही कि हमारी जान बच गई.  

Advertisement

बता दें कि ये रेल हादसा गुरुवार दोपहर को गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर के पास हुआ. गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के 6-7 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए. हादसा इतना भीषण था कि पटरी भी उखड़ गई. कई यात्री डिब्बों के अंदर ही फंस गए. बड़ी मुश्किल से वे दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से बाहर निकले.

 
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. हादसे की वजह से इस रूट से गुजरने वाली 11 ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं और दो ट्रेन कैंसिल कर दी गई है.

हादसे की कहानी, यात्री की जुबानी

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में सही सलामत बचे यात्री दिनेश पाल ने 'आजतक' को बताया कि वो चंडीगढ़ से गोरखपुर से जा रहे थे. तभी चलते-चलते ट्रेन में घड़घड़ाहट की आवाज आई और फिर डिसबैलेंस होकर पलट गई. मुश्किल से 20-25 सेकेंड लगा होगा. इतनी देर में सबकुछ हो गया. AC वाले डिब्बे भी पलटे हैं. मेरे सामने दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल थे और तीन से चार लोग डेड.  

Advertisement

दिनेश पाल ने आगे बताया कि गनीमत रही कि मैं और मेरी फैमिली बच गई. क्योंकि, ट्रेन हादसे में मेरा कोच पूरी तरह से नहीं पलटा था. किसी तरह बाहर आए. बाहर देखा तो चीख-पुकार मची थी. फिलहाल, रेस्क्यू का काम चल रहा है. 

हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट 

प्रशासन की ओर से 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 
-वाणिज्यिक (कमर्शियल) नियंत्रण: 9957555984 
- फुर्केटिंग (FKG): 9957555966 
- मारियानी (MXN): 6001882410 
- सिमलगुड़ी (SLGR): 8789543798 
- तिनसुकिया (NTSK): 9957555959 
- डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

रेलवे मंत्रालय की ओर से एक्स पर की गई पोस्ट के अनुसार, गुवाहाटी स्टेशन को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. 0361-2731621, 0361- 2731622, 0361-2731623. इन नंबरों पर कॉल कर जानकारी हासिल की जा सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement