scorecardresearch
 

गोंडा में फूड प्वाइजनिंग से पिता और पुत्री की मौत, परिवार के 3 अन्य सदस्य बीमार

गोंडा जिले में फूड प्वाइजनिंग के चलते पिता-पुत्री की मौत हो गई. वहीं, परिवार के 3 अन्य सदस्य बीमार हैं, जिन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची डॉक्टरों की टीम जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

यूपी के गोंडा जिले में फूड प्वाइजनिंग के चलते एक व्यक्ति और उसकी एक वर्षीय बेटी की मौत हो गई. जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य बीमार हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में एक टीम भेजी है. 

Advertisement

शुक्रवार की रात में अचानक बिगड़ गई थी सभी की तबीयत

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि 30 वर्षीय सुशील कुमार शुक्ला और उनके परिवार के सदस्यों की हालत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद सुरेश को उल्टी लगी और घर पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: संदिग्ध फूड प्वाइजनिंग से 5 बच्चों की मौत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. रश्मि वर्मा के मुताबिक सुशल की एक वर्षीय बेटी शिवा देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उसने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया.वहीं, ग्रामीणों ने कुमार की पत्नी रीमा शुक्ला और दो अन्य नाबालिग बेटियों को भी इसी तरह के लक्षण के साथ अस्पताल में भर्ती कराया.

जांच के लिए भेजा गया सैंपल

Advertisement

सीएमओ ने कहा कि मां और दोनों बेटियों को डॉक्टरों की एक टीम निगरानी में रख रही है. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि परिवार के सदस्यों को फूड पॉइजनिंग हुई है. फिलहाल मामले की जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है. रिपोर्ट के बाद ही असली वजह के बारे में पता चल पाएगा.

वहीं, इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है. लोग डर सहमे हुए हैं. आसपास के लोगों के बीच सुशील के परिवार की ही चर्चा हो रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement