scorecardresearch
 

यूपी: गोंडा से गायब हुई शादीशुदा महिला, 3 साल बाद लखनऊ में इस हाल में मिली, सच्चाई जान परिजन भी रह गए हैरान

जिस कविता नाम की महिला के हत्या, अपहरण व गुमशुदगी की रिपोर्ट गोंडा नगर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी, वह करीब 3 साल बाद हाईकोर्ट के दखल के बाद लखनऊ से बरामद हुई है. उसने पुलिस को पूरी कहानी बताई है.

Advertisement
X
महिला की सांकेतिक फोटो (Getty)
महिला की सांकेतिक फोटो (Getty)

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में करीब 3 साल पहले एक विवाहित महिला लापता हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं अता-पता नहीं चला. इसपर महिला के घर वालों और ससुराल वालों ने पुलिस में हत्या और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने भी लापता महिला को खोजने की बहुत कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली. 

Advertisement

इस बीच अचानक से महिला लखनऊ में मिल गई. पूछताछ में जो जानकारी सामने आई है उसे जानकार हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि, महिला अपने एक साथी के साथ हंसी-खुशी रह रही थी. पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

महिला ने क्या बताया? 

दरअसल, जिस कविता नाम की महिला के हत्या, अपहरण व गुमशुदगी की रिपोर्ट गोंडा नगर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी, वह करीब 3 साल बाद हाईकोर्ट के दखल के बाद लखनऊ से बरामद हुई है. कविता ने बताया कि पति उसे मारते-पीटते थे इसलिए हम पहले अयोध्या भाग गई, फिर लखनऊ आ गई.

लखनऊ में किसके साथ रह रही थी? यह पूछने पर कविता ने कहा कि वो इस बारे में कुछ नहीं बताएगी. साथ ही कहा कि लखनऊ में जिसके साथ रह रही थी, उसी के साथ रहना पसंद करूंगी. घर वालों से भी नहीं मिलना चाहती.  

Advertisement

वहीं, इस मामले में कविता के भाई अखिलेश बहादुर ने बताया कि मेरी बहन की शादी 2017 में विनय कुमार से हुई थी. शादी के चार साल बाद (2021) वह गायब हो गई थी. हमने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसपर बहन के ससुराल वालों ने भी हमारे खिलाफ बहन के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. लेकिन बावजूद इसके बहन का कहीं अता-पता नहीं चला. 

भाई ने हाई कोर्ट का रुख किया था 

बकौल अखिलेश बहादुर- बहन के ना मिलने पर मैंने 2023 में हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी बहन को ढूंढा जाए. जिसपर कोर्ट ने पुलिस को खोजने का आदेश दिया. अब पुलिस ने बहन को लखनऊ से गोंडा निवासी एक शख्स के यहां से बरामद किया है. 

इस बाबत गोंडा पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बताया कि महिला को सकुशल बरामद करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है. बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement