उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक शादी समारोह में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसके बाद दो पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई और डंडे चले. इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिनको पुलिस ने इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया.
जानकारी के मुताबिक, उम्मेजात गांव में शादी समारोह था. इस शादी में शामिल होने के लिए कई लोग पहुंचे थे. इसी बीच बारात में शामिल कुछ महिलाओं ने वहां मौजूद ग्रामीणों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. जिसके बाद ग्रामीण और बारातियों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. यहां तक की लाठी-डंडे भी चले.
बारातियों की गाड़ियों में भी की तोड़फोड़
ग्रामीणों ने फिर बारात में आए लोगों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने पत्थर और लाठी-डंडों ने गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. इस हमले में एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए. बावजूद इसके लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही थी. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया. साथ ही घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
इस पूरे मामले में एएसपी शिवराज ने बताया कि लड़ाई की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया. फिलहाल इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. मामले में जांच जारी है.