scorecardresearch
 

UP में हंसिया दिखाकर बैंक लूट की सनसनीखेज वारदात, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

यूपी के गोंडा से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक लुटेरा बैंक में घुसता है. वो 15-20 मिनट बैंक में रहने के बाद जब उसने देखा कि सभी लोग चले गए तो मौका पाकर हंसिया लेकर बैंक कैशियर के पास पहुंचा. इसके बाद अपने बैग में कैश डलवाया और बाइक से फरार हो गया.

Advertisement
X
गोंडा में बैंक लूट की सनसनीखेज वारदात. (सांकेतिक तस्वीर)
गोंडा में बैंक लूट की सनसनीखेज वारदात. (सांकेतिक तस्वीर)

यूपी के गोंडा से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक लुटेरा बैंक में हंसिया लेकर घुसा और लाखों की लूट को अंजाम दिया. इसके बाद मोटरसाकिल से फरार हो गया. घटना की सूचना मिली तो पुलिस में हड़कंप मच गया. आननफानन डीआईजी, एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. कुछ अहम सुराग मिले हैं.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के मुताबिक, थाना कोतवाली पुलिस को 12:15 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र स्थित प्रथमा ग्रामीण बैंक (Pratham Gramin Bank) में लूट हुई है. बैंक मैनेजर ने बताया कि एक व्यक्ति हेलमेट लगाए हुए था. वो 15-20 मिनट बैंक में मौजूद था. जब उसने देखा कि सभी लोग चले गए तो मौका पाकर हंसिया लेकर वो बैंक कैशियर के पास पहुंचा.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: 6 हथियार बंद बदमाशों ने Axis Bank से लूटे 90 लाख रुपये, दो राउंड फायरिंग भी हुई
 

इसके बाद अपने झोले (बैग) में कैश डलवाया और बाहर निकालकर बाइक से चला गया. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.  एसओजी और सर्विलांस टीम को भी बुलाया गया. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं. कई अहम सुराग मिले हैं. डीआईजी भी घटनास्थल पर पहुंचे. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Advertisement

'उसने 20-25 मिनट यहां रुककर गतिविधियां देखी'

उन्होंने कहा कि अभी कैशियर से जानकारी जुटाई जा रही है. वो रिकॉर्ड मेंटेन कर रहे हैं. मिलान होने के बाद पता चलेगा कि कितने रुपये की लूट हुई है. पुलिस बैंक विजिट करती है. आज भी पुलिस यहां आई थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले ने 20-25 मिनट यहां रुककर गतिविधियां देखी. जब उसको लगा कि कोई नहीं है तो हंसिया दिखाकर वारदात को अंजाम दिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement