मौत का कोई ठिकाना नहीं, जहां आनी होती है वह वहां खींच ही लाती है. ऐसा ही कुछ गोंडा में हुआ. जहां एक युवक को मिर्गी का दौरा आया और वह नाली में गिर गया. जिससे नाली के पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई. यह पूरा वाकया वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि मृतक युवक की पहचान राम जन्म चौहान मोतीगंज के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के साथ झील की तरफ गई छात्रा... सीसीटीवी में आई नजर, फिर हो गया ये कांड
CCTV से हुआ खुलासा
सीसीटीवी के मुताबिक गोंड़ा नगर कोतवाली छेत्र अंतर्गत महराजगंज के पास एक सड़क पर लाल कपड़ा पहने एक युवक आता दिखाई पड़ रहा है. युवक अचानक एक खड़ी सफेद कार के पीछे रुकता है और थोड़ी ही देर बाद गिरते हुए नाले में चला जाता है. जिससे उसकी मौत हो जाती है. अचानक हुए इस घटनाक्रम पर किसी की निगाह ही नहीं पड़ी. बाद में नाली में जब युवक का शव दिखाई पड़ा तो सनसनी फैल गई.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के यमुना विहार इलाके में Fortuner गाड़ी की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
चाट का ठेला लगाता था युवक
मृतक युवक की पहचान राम जनम चौहान मोतीगंज के रूप में हुई. युवक बस स्टेशन के पास चाट का ठेला लगाता था. मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति महाराजगंज चौकी थाना कोतवाली नगर के पास खड़ा था. मिर्गी का दौरा आने के कारण वह नाली में गिर गया और उसकी मौत हो गई.