scorecardresearch
 

रायबरेली में फिर ट्रेन पलटाने की कोशिश, ट्रैक पर रखे सीमेंट स्लीपर से टकराई मालगाड़ी

गाजीपुर, सूरत और ग्वालियर के बाद एक बार फिर रायबरेली में ट्रेन पलटाने की साजिश का मामला आया है. यहां कुंदनगंज जा रही एक मालगाड़ी यहां रायबरेली-प्रयागराज रेलवे खंड पर रखे सीमेंट स्लीपर से टकरा गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

देश में कई जगह रोजाना ही ट्रेन पलटाने की कोशिश की खबरें आ रही हैं. बार बार कुछ अराजक तत्व ट्रेन की पटरियों पर किसी प्रकार का सामान रखकर ट्रेन को हादसे का शिकार बनाने की कोशिश में हैं. गाजीपुर, सूरत और ग्वालियर में एक के बाद एक ऐसी घटनाओं के बाद अब उत्तर प्रदेश के रायबरेली में फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
 
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कुंदनगंज जा रही एक मालगाड़ी यहां रायबरेली-प्रयागराज रेलवे खंड पर रखे सीमेंट स्लीपर से टकरा गई. यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे मध्य प्रदेश के सतना से आ रही एक मालगाड़ी के साथ बेनिकामा के पास लक्ष्मणपुर और दरियापुर स्टेशनों के बीच हुई.

Advertisement

इसको देखने के बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी न ब्रेक लगाए, लेकिन इंजन के कैटल गार्ड को उससे टकराने से नहीं रोक सका। बाद में स्लीपर सेक्शन को ट्रैक से हटा दिया गया और ट्रेन आगे बढ़ गई. रेलवे सुरक्षा बल ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. इससे पहले रविवार को रायबरेली में गी लोको पायलट ने रघुराज सिंह स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का ढेर देखा था जिसके बाद एक यात्री ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया.

इसके अलावा आज ही ग्वालियर में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां लोहे की भारी भरकर एक चौकोर फ्रेम को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर बिरला नगर रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर रख दिया गया. गनीमत यह रही कि मंगलवार तड़के 12 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आ रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने इस लोहे की फ्रेम को देख लिया और समय रहते इसकी सूचना बिरला नगर स्टेशन मास्टर को देने के साथ ही कंट्रोल रूम झांसी को भी दे दी.

Live TV

Advertisement
Advertisement