scorecardresearch
 

बाराबंकी: पेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने BJP विधायक के सामने साधु दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

महंत मुकुंदपुरी ने आरोप लगाया कि उन्होंने मंदिर परिसर में लगे पेड़ों को काटने का विरोध किया था. इसलिए दबंगों ने उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटा. साथ ही साधु ने कहा कि वीरेंद्र सिंह, रामकुमार, बृजेश, अज्जू शुक्ला और रामचंद्र गिरी समेत करीब आधा दर्जन दबंगों ने भाजपा विधायक दिनेश रावत के सामने उनकी पिटाई की.

Advertisement
X
दबंगो ने साधु दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
दबंगो ने साधु दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

बाराबंकी के नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर हरपालपुर के महंत मुकुंदपुरी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मंदिर परिसर में लगे पेड़ों को काटने का विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटा. इसके अलावा पुजारी ने बताया कि बीजेपी विधायक दिनेश रावत और उनके सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट के दौरान उन्हें नहीं बचाया और खड़े मुस्कुराते रहे. इससे आहत होकर वो एक हफ्ते में सुसाइड नोट लिखकर आत्मदाह कर लेंगे. वहीं बीजेपी विधायक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. 

Advertisement

महंत मुकुंदपुरी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मंदिर परिसर में लगे पेड़ों को काटने का विरोध किया था. इसलिए दबंगों ने उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटा. पुजारी ने आरोप लगाया कि वीरेंद्र सिंह, रामकुमार, बृजेश, अज्जू शुक्ला और रामचंद्र गिरी समेत करीब आधा दर्जन दबंगों ने भाजपा विधायक दिनेश रावत के सामने उनकी पिटाई की. इस दौरान विधायक और उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें नहीं बचाया.  

दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा पुजारी को पीटा

पीड़ित साधु ने स्थानीय थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. महंत मुकुंदपुरी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में लगे पेड़ों को काटने को लेकर पूरा विवाद हुआ था. पुजारी ने दबंगों को पेड़ काटने के लिए मना किया तो उन्होंने उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. 

Advertisement

वहीं, इस मामले पर बीजेपी विधायक दिनेश रावत ने कहा कि महंत मुकुंदपुरी द्वारा लगाए गए सभी आरोपी बेबुनियाद हैं. हम उस वक्त मंदिर पहुंचे जब विवाद दोनों बाबाओं के बीच में हो चुका था, हमारे सामने डायल 112 की गाड़ी खड़ी थी. हम मंदिर इसलिए गए थे क्योंकि मंगलवार को माननीय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन था. उनकी लंबी आयु की कामना करने हम भोलेनाथ के दर्शन करने गए थे. वहां पहुंचने पर हमें गांव वालों से इस विवाद के बारे में पता चला. 

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

वहीं इस मामले में पुलिस ने बाबा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एएसपी अखिलेश नारायण मिश्र ने बताया कि हैदरगढ़ थाना इलाके में मंदिर परिसर में कुछ पेड़ लगे थे जिसे मंदिर के पुजारी द्वारा कटवाया जा रहा था. वह गैर प्रतिबंधित पेड़ थे. दूसरे महंत जो असंद्रा थाना के रहने वाले हैं, वह वहां पहुंचे और उन्होंने पेड़ों को काटने पर आपत्ति जताई. इस पर दोनों महंत और पक्षों में विवाद हो गया. असंद्रा के पुजारी महंत मुकुंदपुरी को चोटें आईं हैं. उनके द्वारा अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement