उत्तर प्रदेश के मथुरा में चाय की दुकान पर रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ. मामले को शांत कराने के प्रयास में दो एलआईयू के सिपाहियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस घटना में वो बुरी तरह से घायल हो गया. SSP ने बताया कि मौके से 7 हमलावरों को गिरफ्तार किया साथ ही देर रात तक अन्य की तलाश में दबिश दी गई. जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि महावन थाना क्षेत्र के गोकुल बैराज पर गणेश प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. पास की ही एक चाय की दुकान पर शराब के नशे में कुछ युवकों की दुकानदार से सामान को लेकर कहासुनी हो गई. इसी दौरान चाय पीने के लिए आए एलआईयू टीम के हेड कांस्टेबल सुमित सिंह और गौरव पहुंचे. झगड़े को देख उन्होंने बीच बचाव कर युवकों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन शराब के नशे में युवक एलआईयू के सिपाहियों से मारपीट करने लगे.
बदमाशों ने की एलआईयू के जवानों से मारपीट
इस घटना में गौरव और सुमित घायल हो गए. इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सात युवकों को हिरासत में ले लिया और अन्य युवकों को तलाशना शुरू किया. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए सुमित को मथुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपियों ने उनके सिर पर ईंट मारी थी. पूछताछ में युवकों ने बताया कि सादा वर्दी में होने के कारण वह पुलिसकर्मियों को पहचान नहीं पाए.
पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया
इस मामले पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि बीते मंगलवार शाम को महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोकुल बैराज के पास चाय दुकानदार से कुछ युवक झगड़ा कर रहे थे. वहां पर कानून व्यवस्था के प्वाइंट ऑफ व्यू से एलआईयू के दो स्टाफ मौजूद थे. दोनों सिपाहियों ने झगड़ा कर रहे युवकों को समझाने का प्रयास किया. गुस्साए युवकों ने एलआईयू स्टाफ के साथ मारपीट कर दी. घटना की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से मिलने पर घेराबंदी कर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.