scorecardresearch
 

गोरखपुर में एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर, 2 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. राम-जानकी मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक और एंबुलेंस की आमने-सामने टक्कर हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. राम-जानकी मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक और एंबुलेंस की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मऊ जिले के मधुबन निवासी 75 वर्षीय जगलाल प्रसाद का पार्थिव शरीर लखनऊ से उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा था. उनके बेटे सत्येंद्र प्रसाद और परिवार के अन्य सदस्य भी एंबुलेंस में मौजूद थे. सुबह करीब 6 बजे, जैसे ही एंबुलेंस गयाघाट गांव के पास राम-जानकी मार्ग पर पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

Advertisement

मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में लाल बहादुर (40) और तारा देवी (55) की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मधुबन के निवासी थे. गंभीर रूप से घायल लोगों में:

सत्येंद्र प्रसाद (40)
उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी
बेटियां स्वाति (22) और सात्विक (10)
बेटा शौर्य (8)
रिश्तेदार अनीता राय
एंबुलेंस चालक जहांगीर (बाराबंकी निवासी)

प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसडीएम प्रशांत वर्मा, सीओ मनोज कुमार पांडेय और नायब तहसीलदार जयप्रकाश ने घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया.

पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी (दक्षिण) जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी गई है और सभी घायलों की हालत स्थिर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement