scorecardresearch
 

गोरखपुर: बारिश के बीच छाता लेकर निकले CM Yogi, गायों को अपने हाथों से खिलाया गुड़ और चना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह-सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. फिर बारिश के बीच गोशाला जाकर गौसेवा की. उन्होंने गोशाला में मौजूद गायों को अपने हाथों से गुड़ और चना खिलाया.

Advertisement
X
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद गोशाला जाकर गौसेवा की. उन्होंने गोशाला में मौजूद गायों को अपने हाथों से गुड़ और चना खिलाया. गौरतलब है कि बारिश के बीच सीएम योगी खुद छाता लेकर गोशाला पहुंचे. उनके साथ मंदिर के लोग, अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आई हैं. 

Advertisement

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार (25 जून) शाम गोरखपुर पहुंचे. आज सुबह अपनी परंपरागत दिनचर्या का पालन करते हुए उन्होंने सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन किया. इस दौरान सीएम योगी ने विशेष पूजा-अर्चना भी की. इसके बाद पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण किया और दुकानदारों से बातचीत की. साथ ही दूर-दूर से गोरखनाथ मंदिर में आए लोगों से भी बात कर उनका हाल-चाल जाना. 

गोरखपुर में सीएम ने गोशाला जाकर गायों के साथ भी काफी समय बिताया. उन्होंने बारिश के बीच भीगने की परवाह ना करते हुए गोशाला का भ्रमण कर गायों का हाल जाना. इस दौरान वह गायों को दुलार करते दिखाई दिए. सीएम योगी गायों को उनके नामों से बुला रहे थे और उन्हें अपने हाथों से गुड़ और चना खिला रहे थे. सीएम ने गोशाला के वर्कर्स से सभी गोवंश के स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी ली और उनके देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए. 

Advertisement

बता दें कि गोरखपुर में मानसून ने दस्तक दे दी है. सुबह से बारिश हो रही है. ऐसे में सीएम योगी छाता लेकर बाहर निकले. उन्होंने बारिश से बचने के लिए अपने हाथों से छाता पकड़ रखा था. उनके पीछे-पीछे सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग चल रहे थे. इसकी तस्वीरें गोरखनाथ मंदिर की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी की गई हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement