गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में बाजार में निकलने वाले लोग कोल्ड ड्रिंक का सेवन जरूर करते हैं. आमतौर पर तो लोग बड़े ब्रांड की कोल्ड ड्रिंक खरीदते हैं, लेकिन ऐसे खरीदने के पहले एक्सपायरी देखना भूल जाते हैं. कोल्ड ड्रिंक पर आमतौर पर 6 माह का एक्सपायरी होती है. गोरखपुर के एक डिस्ट्रीब्यूटर के यहां बड़े ब्रांड्स की 1000 पेटी कोल्ड ड्रिंक बरामद की गई है, जो फरवरी 2025 में 6 माह पूरे होने पर एक्सपायर हो गई थी.
डिस्ट्रीब्यूटर के यहां उसकी एक्सपायरी डेट 6 माह बढ़ा दी गई थी. मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट के बीच का डिफरेंस 6 माह की जगह 1 साल होने की वजह से फूड विभाग की टीम ने इस फ्रॉड को पकड़ा और 1000 पेटी कोल्ड ड्रिंक को जब्त कर लिया.
6 महीने आगे बढ़ा दी एक्सपायरी डेट
गोरखपुर की खाद्य और औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार 19 मार्च को 1000 पेटी से अधिक एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बरामद की है. इसकी तारीख बदलकर गर्मी के मौसम में खपाने की तैयारी थी. धंधेबाजों ने एक्सपायरी डेट फरवरी के "2" को बदलकर "8" कर दिया था. ऐसे में एक्सपायरी डेट अगस्त बन गई. सामान्य तौर पर कोल्ड ड्रिंक की एक्सपायरी डेट 6 माह की होती है, लेकिन प्रोडक्शन डेट और एक्सपायरी पेट के बीच अंतर एक साल हो गया था. इसी आधार पर टीम ने कारवाई की.
यह भी पढ़ें: 'लिवर पर जम जाएगा इतना फैट...', डॉक्टर सरीन ने कोल्ड ड्रिंक पीने वालों को किया अलर्ट
गोरखपुर के सहायक आयुक्त खाद्य डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने महेवा मंडी में कोल्ड ड्रिंक के डिस्ट्रीब्यूटर संदीप ट्रेडर्स के यहां छापा मारा तो मशहूर ब्रांड की पांच पेटी कोल्ड ड्रिंक पर प्रिंट किया गया, महीना बदलने का मामला पकड़ा गया. एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक की जांच में महीने के "2" अंक को मिटाकर "8" कर दिया गया था. पूछताछ में जानकारी मिली कि वहां पर लक्ष्मी ट्रेडर्स डोमिनगढ़ से कोल्ड ड्रिंक मंगाई गई है. उसके बाद टीम ने कोल्ड ड्रिंक का सैंपल व बिल बाउचर लेकर माल जब्त कर लिया.
1 हजार पेटी जब्त
उसके बाद टीम डोमिनगढ़ में डिस्ट्रीब्यटर्स के गोदाम में पहुंची, तो एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक का जखीरा मिला, यहां 1000 पेटी से अधिक कोल्ड ड्रिंक रखी हुई मिली थी. विभागीय अधिकारियों पहले तो वीडियोग्राफी कराने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स को नोटिस देकर स्पष्टीकरण एवं विक्रय विवरण मांगा गया है. कार्रवाई के दौरान सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमाशंकर सिंह, कमल नारायण व शैलेंद्र श्रीवास्तव मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: UP: कोल्ड ड्रिंक की चोरी पर गरमा गया माहौल, खूब चले पत्थर और लाठी-डंडे, वीडियो वायरल