scorecardresearch
 

Gorakhpur: दोस्तों ने बंधक बनाकर युवक से किया दुष्कर्म, विरोध करने पर बेल्ट से पीटा-वीडियो बनाया, पीड़ित ने मौत को लगाया गले

गोरखपुर में 23 साल के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि चार लड़कों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. लेकिन शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. इससे आहत होकर युवक ने मौत को गले लगा लिया.

Advertisement
X
गोरखपुर में युवक से कुकर्म
गोरखपुर में युवक से कुकर्म

यूपी के गोरखपुर में 23 साल के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि चार लड़कों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. लेकिन शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. इससे आहत होकर युवक ने मौत को गले लगा लिया. आत्महत्या के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चौथे संदिग्ध की तलाश जारी है.   

Advertisement

पुलिस ने सोमवार को बताया कि पीड़ित युवक और आरोपी इंस्टाग्राम के जरिए मिले थे. मुख्य आरोपी करण ने उसे मिलने के लिए होटल में बुलाया था, जहां पहले से उसके तीन दोस्त मौजूद थे. इन सबने युवक को होटल में बंधक बना लिया. फिर उसके साथ कुकर्म किया. इतना ही नहीं युवक का अश्लील वीडियो भी बनाया. उसे बेल्ट से पीटा. 

किसी तरह से पीड़ित युवक उनके चंगुल से छूटा और चिलुआताल थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. इससे आहत युवक ने शुक्रवार रात आत्महत्या कर ली. इससे बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया.

मामले में चिलुआताल निवासी करण उर्फ ​​आशुतोष (26), वर्तमान में बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में रहने वाले और मूल रूप से पिपरौली के रहने वाले 24 वर्षीय देवेश, चिलुआताल निवासी 21 वर्षीय अंगद कुमार और अभी भी फरार चल रहे 20 वर्षीय मोहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित को कथित तौर पर इलाके के एक होटल के कमरे में बंधक बनाकर रखा गया था, जहां चार लोगों ने उसका यौन शोषण किया और बेल्ट से पीटा. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक युवक अपने भाई के साथ किराए के मकान में रह रहा था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. एक महीने पहले उसकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करण नामक व्यक्ति से बातचीत शुरू की थी. आखिरकार करण ने उसे चिलुआताल स्थित अपने घर बुलाया. फिर गुरुवार को करण कथित तौर पर पीड़ित को चिलुआताल के रेल विहार स्थित एक होटल में ले गया, जहां करण के तीन साथी भी मौजूद थे. 

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि आरोपियों ने पीड़ित का यौन शोषण किया और विरोध करने पर बेल्ट से उसकी पिटाई की. फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी करने की धमकी दी और चुप रहने के बदले पैसे की मांग की. बकौल पुलिस- एक आरोपी के फोन पर यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर किए गए और बीयर भी खरीदी गई थी. 

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, पीड़ित ने पहले शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन चिलुआताल और शाहपुर के बीच अधिकार क्षेत्र के मुद्दों के कारण तुरंत एफआईआर दर्ज नहीं की गई. शुक्रवार को आखिरकार धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध), 384 (जबरन वसूली), 506 (आपराधिक धमकी) और आईपीसी की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई. मगर देर रात करीब 1 बजे पीड़ित ने अपने भतीजे से बात की और सभी के सो जाने के बाद उसने कथित तौर पर छत से लटककर खुदकुशी कर ली. 

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह उसके परिवार को उसका शव मिला और पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद चारों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया. बोते दिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चौथे संदिग्ध को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement