scorecardresearch
 

गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर, विक्षिप्त युवक ने दादा समेत तीन लोगों की हत्या, मां ने भागकर बचाई जान

यूपी के गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी मच गई. एक विक्षिप्त युवक ने दादा समेत तीन लोगों की हत्या कर दी और फिर शव के पास ही बैठा रहा. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत फैल गई और किसी ने पुलिस को सूचना दी. रामदयाल की मां कुसुमावती, जो वारदात की चश्मदीद थीं, किसी तरह जान बचाकर भागीं और गांव वालों को घटना की सूचना दी.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

यूपी के गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई है. जिले के झंगहा क्षेत्र में 24 साल के युवक ने अपने दादा समेत तीन परिजनों की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी रामदयाल ने पहले एक भैंस पर फावड़े से हमला किया, जब उसके दादा कुबेर मौर्य (72) ने इसका विरोध किया, तो उसने उन पर ही हमला कर दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक हत्या की चीख-पुकार सुनकर रामदयाल के दादा के बड़े भाई साधु मौर्य (75) और उसकी दादी द्रौपदी देवी (70) मौके पर पहुंचे लेकिन रामदयाल गुस्से में बेकाबू हो गया और दोनों पर भी फावड़े से हमला कर दिया, जिससे उन दोनों की भी दर्दनाक मौत हो गई.

मां ने भाग कर बचाई अपनी जान

हत्याओं के बाद आरोपी ने तीनों शवों को सड़क किनारे खींचकर रखा और उनके पास ही बैठ गया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत फैल गई और किसी ने पुलिस को सूचना दी. रामदयाल की मां कुसुमावती, जो वारदात की चश्मदीद थीं, किसी तरह जान बचाकर भागीं और गांव वालों को घटना की सूचना दी.

उन्होंने बताया कि उनके बेटे का व्यवहार पिछले कुछ समय से काफी हिंसक हो गया था, दो दिन पहले भी उसने एक युवक पर डंडे से हमला किया था, लेकिन उसके दादा-दादी के कहने पर उसे छोड़ दिया गया था.

Advertisement

मानसिक रूप से विक्षिप्त है युवक

गांव वालों ने पुलिस को बताया कि रामदयाल का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और उसके परिवार में भी मानसिक रोग के मामले पहले सामने आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि उसके पिता और चाचा भी मानसिक अस्थिरता से जूझ चुके हैं.

घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया गया. एसपी (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement