scorecardresearch
 

UP Nikay Chunav Result 2023: सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में BJP ने दर्ज की जीत, सपा ने लगाया धांधली का आरोप

Gorakhpur Mayor Result: वाराणसी, आगरा, गोरखपुर समेत 6 मंडलों के नगर निकाय चुनाव के लिए 4 मई को वोट डाले गए थे. इनकी गणना पूरी हो चुकी है. इस बार गोरखपुर नगर निगम में 36.59 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर कई साल से बीजेपी का कब्जा है. इस बार भी भाजपा ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
X
UP Nikay Chunav Result 2023
UP Nikay Chunav Result 2023

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर शहर से भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने अपने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की काजल निषाद को हराकर जीत हासिल कर ली. उन्होंने परिणाम को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और यूपी सरकार के साथ-साथ गोरखपुर वासियों को बधाई दी और कहा कि जो परिणाम सामने आए हैं, उस परिणाम को देखते हुए कि मैं सभी के वादों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. जो भी कमियां है उसे दूर करूंगा.

Advertisement

डॉ. मंगलेश ने करीब 60 हजार वोटों से जीत हासिल की. इसी के साथ पार्षद पदों पर भी विजयी प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. भाजपा की जीत का एलान होने के बाद सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने हंगामा कर दिया. उन्होंने धांधली का आरोप लगाया.

सपा की काजल ने धांधली का आरोप लगाकर कहा- यहीं कर लूंगी आत्मदाह

काजल निषाद
काजल निषाद.

भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री और सपा उम्मीदवार काजल निषाद की मतगणना स्थल पर पुलिस-प्रशासन से नोंकझोक हो गई. आरोप है कि काजल निषाद के पति को पुलिस ने मतगणना स्थल के बाहर धकेल दिया. ऐसे में काजल निषाद पुलिस-प्रशासन पर फायर हो गईं. 

उन्होंने कहा कि मैं यहीं मतगणना स्थल पर आत्मदाह कर लूंगी. काजल निषाद ने कहा, 'मैंने मेहनत की है, दिन-रात एक किया है. मेरे हसबैंड को बाहर खींचकर ले जाएंगे. पुलिस-प्रशासन और मुझे एक्सप्लेन भी नहीं कर रहे हैं, मुझे बता भी नहीं रहे हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब वोट ही 3 लाख के करीब पड़े थे तो 4 से 5 लाख तक वोटिंग की गिनती कैसे पहुंची? काजल निषाद ने दोबारा चुनाव की मांग की. उन्होंने कहा, 'अगर दोबारा चुनाव नहीं होता है तो पूरा निषाद समाज धरने पर बैठेगा. उन्होंने कहा कि अगर मुझे सही से जवाब नहीं मिलता है तो मैं खुद को खत्म कर दूंगी.'

काजल ने कहा कि उन्हें निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव वाला चुनाव चाहिए था. सुबह से कह रही हूं कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव वाला चुनाव करिएगा. उन्होंने पूछा कि मैं कैसे मान लूं कि सुबह से जो बढ़त हो रही थी उसमें इनकी धांधली नहीं थी?

अखिलेश यादव ने जांच की मांग की

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि गोरखपुर में डाले गये वोटों से ज्यादा वोट गिने जाने की धांधली की खबर पर चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर मतगणना की सत्यता को जांचे और गलत पाये जाने पर रिकाउंटिंग करवाए.

गोरखपुर मंडल में देवरिया, महाराजगंज और कुशीनगर शामिल हैं, जिसमें से गोरखपुर नगर निगम है और बाकी जिले में नगर पालिका और नगर पंचायत हैं. 

गोरखपुर में मेयर पद के लिए बीजेपी से पैथोलॉजिस्ट डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव तो वहीं सपा की तरफ से काजल निषाद मैदान में थे. कांग्रेस की तरफ से नवीन सिन्हा तो बसपा से नवल किशोर नाथानी ने चुनाव लड़ा.

Advertisement

पूनम पांडे ने निर्विरोध जीता पार्षद का चुनाव

गोरखपुर में वार्ड नंबर 80 से बीजेपी उम्मीदवार पूनम पांडे ने निर्विरोध पार्षद का चुनाव जीता था. आपको बता दें, गोरखपुर में मेयर पद के साथ 80 वार्डों के पार्षद को चुनने के लिए भी मतदान हुआ था. बताया जा रहा है कि 22 मई को नए मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण हो सकता है.

पंचायत चुनाव, नगर पालिका, नगर निगम के हर सीट के नतीजे देखनें के लिए यहां क्लिक करें.

मतदान को लेकर इस बार लोगों में नहीं दिखा था उत्साह

पहले चरण के दौरान 37 जिलों में 4 मई को मतदान हुआ था. इसमें गोरखपुर में मात्र 36.59% वोट ही पड़े. शुरुआत से ही मतदान काफी धीमी गति से हुआ. इस बार गोरखपुर में मेयर पद के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में थे.

इस बार गोरखपुर में मेयर का पद अनारक्षित था, जबकि 2017 में यह पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था. 2017 में बीजेपी उम्मीदवार सीताराम जयसवाल ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राहुल गुप्ता को हराया था. वहीं साल 2012 में भी यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी.

गोरखपुर में किस वार्ड से कौन उम्मीदवार जीता

वार्ड का नाम विजयी उम्मीदवार पार्टी का नाम प्राप्त वैध मत
48-धर्मशाला बाजार बबलू निर्दलीय 1300
79-सिविल लाइन.1 अजय भारतीय जनता पार्टी 1227
44-बसंतपुर विजेन्द्र समाजवादी पार्टी 2085
61-साहबगंज शहाब समाजवादी पार्टी 1719
75-शिवाजी नगर संगीता सिंह भारतीय जनता पार्टी 2415
62-माया बाजार समद गुफरान निर्दलीय 1205
45-मैत्रीपुरम विवेक कुमार मिश्रा समाजवादी पार्टी 802
63-जगन्नाथपुर मो० दिलशाद आलम समाजवादी पार्टी 1692
64-विष्णुपुरम अजय यादव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1584
25-गिरधरगंज रणन्जय सिंह भारतीय जनता पार्टी 3147
65-कृष्ण मोहन पाण्डेय नगर आनंद वर्धन सिंह भारतीय जनता पार्टी 1872
66-नेताजी सुभाष नगर आरती सिंह भारतीय जनता पार्टी 1770
27-जटेपुर पवन सिंह भारतीय जनता पार्टी 2516
69-श्रीराम चौक लाली निर्दलीय 1533
43-शाहपुर ज्ञान्ती देवी भारतीय जनता पार्टी 2351
33-नरसिंहपुर शमीम आरा समाजवादी पार्टी 1303
50-कल्याणपुर शिवेन्द्र भारतीय जनता पार्टी 1838
49-बेनीगंज रुद्रपुर शवीहा खातुन समाजवादी पार्टी 1401
26-बेतियाहाता विश्वजीत त्रिपाठी समाजवादी पार्टी 2223
47-महात्मा ज्योतिबा फुले नगर सुमन त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी 2617
46-शक्तिनगर आशा भारतीय जनता पार्टी 2052
28-मानसरोव्रर नगर रमेश यादव समाजवादी पार्टी 2307
68-महर्षि दधीचि नगर श्रवन भारतीय जनता पार्टी 1476
32-शहीद अशफाकउल्लाह नगर अलीमुन निशा समाजवादी पार्टी 3292
52-विजय चौक मनु जायसवाल भारतीय जनता पार्टी 2296
73-शिवजी नगर सौरभ निर्दलीय 2360
67-सरदार भगत सिंह नगर मनोज कुमार भारतीय जनता पार्टी 1571
53-रामजानकी नगर अशोक कुमार मिश्र उर्फ अशोक भारतीय जनता पार्टी 2282
34-विश्वकर्मापुरम बौलिया मनोज कुमार त्रिपाठी समाजवादी पार्टी 1025
51-देवी प्रसाद नगर प्रितम बहुजन समाज पार्टी 1526
31-हरसेवकपुर निर्मला देवी भारतीय जनता पार्टी 1826
54-उर्वरकनगर आनन्द भारतीय जनता पार्टी 2576
70-चन्द्रशेखर आजाद चौक धर्मेंद्र भारतीय जनता पार्टी 1642
71-आर्यनगर शास्वत अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी 1175
29-पं० रामप्रसाद बिस्मिल नगर मीरा भारतीय जनता पार्टी 1873
72-सिविल लाईन.2 देवेन्द्र भारतीय जनता पार्टी 1077
30-गुलरिहा समीना बहुजन समाज पार्टी 1835
74-सन्त झूले लाल नगर नूर मोहम्मद निर्दलीय 1273
76-घण्टाघर जियाउल इस्लाम समाजवादी पार्टी 2351
77-गीताप्रेस नगर अवधेश भारतीय जनता पार्टी 1861
78-पुराना गोरखपुर पवन भारतीय जनता पार्टी 2472

 

Advertisement
Advertisement