देशभर में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाई जा रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार की पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मकर संक्रांति पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में भी आस्था का सैलाब उमड़ा है. नाथ संप्रदाय के प्रमुख मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरक्षनाथ को पहली खिचड़ी चढ़ाई. सीएम योगी ने नेपाल से आई खिचड़ी को पूजा-अर्चना के बाद गुरु गोरखनाथ को चढ़ाया.
इसके बाद नाथ संप्रदाय के साधु-संतों ने खिचड़ी चढ़ाई और फिर श्रद्घालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए. गुरु गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए देर रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई थीं. रविवार से ही मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की शुरुआत हो गई थी. इस दौरान नेपाल से आए कई श्रद्धालुओं ने भी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "जगत पिता सूर्य की उपासना के पावन पर्व 'मकर संक्रांति' (खिचड़ी) की प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान भास्कर की किरणें चराचर जगत में नई उमंग, नए उत्साह और नई जीवंतता प्रदान करें, यही प्रार्थना है."
गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का पूजा करते हुए वीडियो भी सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर वीडियो शेयर कर लिखा, "महंत योगी आदित्यनाथ महाराज ने आज मकर संक्रांति (खिचड़ी) के पावन अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त में शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाई. महाराज जी ने सामाजिक समरसता को समर्पित इस महापर्व के अवसर पर गुरु श्री गोरखनाथ जी से चराचर जगत के कल्याण हेतु प्रार्थना की."
इसके अलावा यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, गढ़मुक्तेश्वर अयोध्या और उत्तराखंड के हरिद्वार समेत कई जगहों पर ब्रह्ममुहूर्त में स्नान करने के लिए श्रद्धालु देर रात ही घाटों पर पहुंच गए. मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं.