scorecardresearch
 

CCTV का 'चक्रव्यूह' तोड़ने वाले को मिलेगा 1 लाख का इनाम! गोरखपुर पुलिस की अनोखी प्रतियोगिता

CCTV की जरूरत को देखते हुए यूपी की गोरखपुर पुलिस ने 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' शुरू किया है. इसके तहत पूरे शहर में CCTV कैमरा का जाल बिछाया गया है. चप्पे-चप्पे पर 'तीसरी आंख' की नजर होगी. इसमें शाहपुर इलाका अव्वल है, क्योंकि यहां पर कुल 3000 CCTV कैमरे लगाए गए हैं जो कि यूपी में सबसे ज्यादा है. 

Advertisement
X
 CCTV कैमरा (फोटो- गेटी)
CCTV कैमरा (फोटो- गेटी)

यूपी की गोरखपुर पुलिस 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' के मद्देनजर 'चक्रव्यूह प्रतियोगिता' का आयोजन कर रही है. इसके तहत जो कोई भी CCTV कैमरे की नजर से बचकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाएगा उसे 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. दरअसल, पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से लोगों की मदद से जगह-जगह CCTV कैमरे लगवाएं हैं. उनका कहना है कि CCTV के जद से बचना लगभग नामुमकिन है. इसे परखने के लिए आज 'चक्रव्यूह प्रतियोगिता'आयोजित हो रही है. 

Advertisement

बता दें कि किसी भी अपराध का खुलासा करने में घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरे की भूमिका काफी अहम होती है. ऐसे में CCTV की जरूरत को देखते हुए यूपी की गोरखपुर पुलिस ने 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' शुरू किया है. इसके तहत पूरे शहर में CCTV कैमरा का जाल बिछाया गया है. चप्पे-चप्पे पर 'तीसरी आंख' की नजर होगी. इसमें शाहपुर इलाका अव्वल है, क्योंकि यहां पर कुल 3000 CCTV कैमरे लगाए गए हैं जो कि यूपी में सबसे ज्यादा है. 

एडीजी अखिल कुमार के निवेदन पर गोरखपुर के व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मुहिम की महत्ता को समझते हुए इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वर्तमान में स्थिति यह है कि हर प्रमुख चौराहे CCTV कैमरे से लैस हैं. शहर भर में करीब 10 हजार कैमरे लगे हैं. 

ये भी पढ़ें- UP के सभी पुलिस स्टेशन में लगेंगे CCTV कैमरे, 145 करोड़ रुपये होंगे खर्च
     
शाहपुर इलाके में पुलिस ने 10 अगस्त को एक अनोखी प्रतियोगिता रखी है. इसमें 1 लाख का इनाम दिया जाएगा. एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि जो कोई भी CCTV की जद से बचकर एक स्थान से दूसरे स्थान निकल जाएगा, उसे इनाम मिलेगा. 

Advertisement

गोरखपुर पुलिस प्रशासन की मानें तो उनको अपने CCTV के जाल पर पक्का भरोसा है कि इसकी जद से कोई भी नहीं बच सकता. यदि कोई शाहपुर थाना इलाके में लगे कैमरे की जद से बचकर कैमरे के चक्रव्यूह को तोड़ देता है तो उसे इनाम स्वरूप 1 लाख रुपये मिलेंगे, जो कि गैलेंट ग्रुप की तरफ से दिया जाएगा. ग्रुप के CEO मयंक अग्रवाल ने पुलिस की इस पहल की जमकर तारीफ की है. 

क्या कहना है पुलिस का?

इसको लेकर SP सिटी कृष्णा कुमार बिशनोई ने बताया कि पूरे गोरखपुर में सीसीटीवी कैमरे का जाल बिछा हुआ है. अकेले शाहपुर थाना में 3 हज़ार कैमरे लगे हैं. ADG के निवेदन पर सभी संभ्रांत लोगों ने ऑपरेशन त्रिनेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. CCTV की मदद से किसी भी घटना के अनावरण में बहुत सहयोग मिलता है. अपराधी भी किसी घटना को अंजाम देने में कई बार सोचते हैं. 

Advertisement
Advertisement