scorecardresearch
 

गोरखपुर: ज्वेलरी शॉप सहित कई दुकानों में लगी आग, बुझाते समय पुलिसकर्मी घायल

पुलिस के मुताबिक हादसा गोरखपुर के कैम्पियरगंज थाना मुख्यालय स्थित चौमुखा बाजार में तरुण संघ मन्दिर के सामने हुआ है. आग की चपेट में ज्वेलरी और कपड़े की दुकान के साथ अन्य दुकानें भी आई हैं.

Advertisement
X
Gorakhpur Fire
Gorakhpur Fire

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ज्वेलरी शॉप सहित कई दुकानों में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आग बुझाने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं, जो आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक हादसा गोरखपुर के कैम्पियरगंज थाना मुख्यालय स्थित चौमुखा बाजार में तरुण संघ मन्दिर के सामने हुआ है. आग की चपेट में ज्वेलरी और कपड़े की दुकान के साथ अन्य दुकानें भी आई हैं.

ग्रामीणों ने शुरू कर दी थी बुझाने की कोशिश

बताया जा रहा है कि लाखों रुपए का नुकसान होने की उम्मीद है. मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड सहित प्रशासन को फोन कर दिया था. शुरुआत में ग्रामीणों ने ही पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि, बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी.

आग बुझाते समय पुलिसकर्मी हुए घायल

हादसे के बाद सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी. प्रशासन की टीम ने पहुंचने के बाद आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. इस दौरान ही आग बुझाने की कोशिश में लगे पुलिसकर्मी विवेक कुमार घायल हो गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement