उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के झंगहा इलाके में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. जहां 24 वर्षीय युवक रामदयाल ने अपने दादा, दादी और ग्रांड अंकल की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस का कहना है कि यह घटना की तब हुई जब रामदयाल खेत में खड़े एक भैंस पर फावड़ा से हमला करने लगा. इस पर उसके दादा कुबेर मौर्य (72) ने आपत्ति जताई, जिससे गुस्साए रामदयाल ने उन पर ही हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी.
ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी
चीख-पुकार सुनकर उसके ग्रांड अंकल साधु मौर्य (75) और दादी द्रौपदी देवी (70) मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी ने उन दोनों को भी दौड़ाकर खेत में बेरहमी से मार डाला.
हत्या के बाद रामदयाल ने तीनों शवों को सड़क किनारे घसीटकर रखा मौके पर ही बैठा रहा. गांव वालों ने डर के कारण कोई हस्तक्षेप नहीं किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रामदयाल मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है. उसकी मां कुसुमावती, जो घटना की चश्मदीद गवाह थी, गांववालों को सतर्क करने के लिए भाग गई थी.
ग्रामीणों का कहना है कि रामदयाल पहले भी हिंसक हरकतें कर चुका था. दो दिन पहले उसने एक युवक पर लकड़ी की छड़ी से हमला किया था, लेकिन उसके दादा-दादी की गुजारिश पर उसे छोड़ दिया गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए सतर्कता बरत रही है.