उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक शख्स की चमचमाती फॉर्च्यूनर (Fortuner) गाड़ी चोरी हो गई. वह लखनऊ से गोरखपुर अपनी ससुराल आया था. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें एक महिला ट्रैक सूट और मास्क में गाड़ी पर हाथ साफ करती नजर आ रही है. वह खुद गाड़ी चलाकर मौके से नौ-दो-ग्यारह हुई थी.
जब सुबह वाहन मालिक को इसका पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं. फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला जो अपने साथ लैपटॉप लेकर आई थी, गाड़ी चोरी कर ले जा रही है. फिलहाल, पुलिस वाहन मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है.
जानिए पूरा मामला
मामला रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के विवेक पुरम मोहल्ले का है. जहां 17-18 दिसंबर की रात करीब 12:47 बजे गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. दरअसल, लखनऊ निवासी हिमांशु सिंह का ससुराल रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के विवेक पुरम में है. 17 तारीख की शाम को वह किसी काम से अपने ससुराल आए हुए थे और रात वहीं ठहरे थे.
इस दौरान उन्होंने अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी घर के दरवाजे के पास ही खड़ी कर दी थी. सुबह जब वो सो कर उठे तो दरवाजे पर उन्हें अपनी गाड़ी दिखाई नहीं पड़ी. खोजबीन के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए गए तो नजारा देख लोग चौंक गए. चोरी करने आई सफेद ट्रैक सूट और स्पोर्ट्स शूज पहने, मुंह पर मास्क लगाए एक महिला थी.
कैसे चुराई लग्जरी गाड़ी
पुलिस की मानें तो जब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि महिला अपने साथ लैपटॉप लेकर आई थी. उसने किसी डिवाइस का इस्तेमाल कर बड़े आराम से गाड़ी का लॉक खोला और गाड़ी में बैठकर लगभग 8 मिनट के अंदर ही उसे लेकर रफूचक्कर हो गई. वहीं, वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरे में उसके साथ एक महिला और दिख रही है, शक है कि वह महिला भी उसी के साथ है.
कहां भेजी जाती हैं चोरी की गाड़ियां
सूत्रों की मानें तो ऐसे केसेज में चोरी किए गए वाहन को बिहार के रास्ते नार्थ ईस्ट तक पहुंचा दिया जाता है. जहां से उसमें कुछ तकनीकी फेरबदल कर उसे बॉर्डर पार कराकर या तो बर्मा या बांग्लादेश में सप्लाई कर दिया जाता है.
क्या कहना है पुलिस का?
इस मामले एसपी सिटी कृष्णा कुमार बिश्नोई ने कहा कि किसी स्मार्ट डिवाइस से गाड़ी चुराई गई है. पुरानी चाबी को निष्क्रिय करके नई चाबी का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया गया. इस तरह के गैंग का पर्दाफ़ाश गोरखपुर पुलिस ने पहले भी किया है. फिलहाल चोरों की तलाश जारी है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. सर्विलांस के माध्यम से SOG की टीम और थाना रामगढ़ ताल पुलिस चोरी की गाड़ी को ट्रेस करने में लगी हुई है. शुरुआती चरण में इस घटना से संबंधित कुछ अहम सुराग मिले हैं, साथ ही यह भी पता चला है कि गाड़ी किस दिशा में गई है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.