scorecardresearch
 

अब 15 फरवरी तक दिया जा सकेगा प्रॉपर्टी का ब्यौरा, UP सरकार ने कर्मचारियों के लिए बढ़ाई तारीख

UP में सरकारी अधिकारी कर्मचारी अब 15 फरवरी तक संपत्ति का ब्यौरा दे सकेंगे. इसके बाद भी विवरण न देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
CM योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)
CM योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को संपत्ति का विवरण देने की समयावधि बढ़ा दी है. अब 15 फरवरी तक संपत्ति का ब्यौरा दिया जा सकेगा. इसके बाद भी विवरण न देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

इससे पहले, मानव संपदा पोर्टल पर संपत्ति का विवरण देने की समयावधि 31 जनवरी तक थी, लेकिन इस तारीख तक केवल 593873 कर्मचारियों ने ही संपत्ति का विवरण दिया था. इसलिए, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने समयावधि को बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दिया है.

इसके अलावा, समूह 'क' और 'ख' के अधिकारियों के लिए मानव संपदा पोर्टल पर सालाना ऑनलाइन गोपनीय प्रविष्टियां दाखिल करने की समयावधि को बढ़ाकर 28 फरवरी तक कर दिया गया है. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए और कर्मचारियों का हित प्रभावित न हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement