उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग जमींदोज हो गई थी. घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी. अब कुछ इसी तरह का हादसा कानपुर में मंगलवार शाम को हुआ है. यहां पर जर्जर मकान की बाउंड्र वॉल गिर गई, जिसकी चपेट में आने से दादी-पोते की मौत हो गई.
बताया गया कि कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के कंजरपुरवा बस्ती में बड़ा हादसा हो गया. यहां जर्जर मकान की बाउंड्र वॉल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि कंजरपुरवा बस्ती में लोगों के कच्चे-पक्के मकान बने हुए हैं.
यहां देखें वीडियो...
दादी-पोते की गई जान
हादसे के दौरान 60 साल की महिला कृष्णा और उसका सात साल का पोता कुणाल बाउंड्री वॉल के पास बैठे थे. बाउंड्री ढहने के साथ ही उससे जुड़ा 5 फीट का लोहे का भारी गेट भी उन दोनों पर आ गिरा. दोनों ही मलबे और गेट के नीचे दब गए.
घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों ने मलबा हटाना शुरू कर दिया था. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर एसीपी बाबू पुरवा सर्किल पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे थे.
जब तक मलबा हटाकर कृष्णा और कुणाल को बाहर निकला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. तत्काल ही दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया.
यह है पुलिस का कहना
हादसे को लेकर एसीपी संतोष कुमार का कहना है कि काफी पुराना मकान है, जो जर्जर हो चुका है. दीवार के मलबे और लोहे के गेट नीचे दादी और पोता आ गए थे. संभवत: सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की मौत हो गई.
अलाया अपार्टमेंट हादसे में गई थी तीन लोगों की जान
बताते चलें कि 24 जनवरी की शाम यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम को अलाया अपार्टमेंट धराशायी हो गया था. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का भतीजा मोहम्मद तारिक भी गिरफ्तार किया गया है.
उससे पहले लखनऊ पुलिस ने शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद को गिरफ्तार किया था. इस मामले में नामजद तीसरे आरोपी याजदान बिल्डर के मालिक फहद याजदान की गिरफ्तारी होना बाकी है. पुलिस की टीमें फहद याजदान की तलाश में हैं. पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में आईपीसी की धारा 308, 323, 420, 120 बी और 7 सीएलए में एफआईआर दर्ज की है.