scorecardresearch
 

Greater Noida: 18वें फ्लोर से नीचे खड़ी मम्मी को बुला रहा था बेटा, बालकनी से गिरकर मौत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई-राइज ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में अपने फ्लैट की 18वीं मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद 7वीं क्लास में पढ़ने वाले एक 12 साल के लड़के की मौत हो गई. सोसाइटी के ग्राउंड एरिया में खड़ी अपनी मां को बुलाने के दौरान बच्चा मौत का शिकार बन गया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

UP News: ग्रेटर नोएडा की एक हाई साइज सोसाइटी में फ्लैट की बालकनी से गिरने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई.  ग्राउंड एरिया में खड़ी अपनी मां को बुलाने के दौरान बच्चा मौत का शिकार बन गया. फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है.  

Advertisement

नोएडा एक्सटेंशन यानी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की यह घटना है. बिसरख इलाके की Ace Divine Society में गुरुवार रात करीब 9 बजे 18वीं मंजिल पर बने फ्लैट की बालकनी से गिरने के बाद 7वीं क्लास में पढ़ने वाले लड़के की मौत हो गई. 12 साल का लड़का आवासीय परिसर के ग्राउंड एरिया में मौजूद अपनी मां को बुलाने के लिए बालकनी से नीचे झांक रहा था, उसी दौरान यह हादसा हो गया. 

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय बच्चा बालकनी में अकेला था और उसके माता-पिता दोनों फ्लैट में नहीं थे. बच्चे के पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे, जबकि उसकी मां नीचे गई हुई थी. इसी दौरान बच्चे ने अपनी मां को बुलाने के लिए 18वीं मंजिल की बालकनी से नीचे देखने की कोशिश की और गिर गया. उसे तुरंत ले जाया गया पास के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बच्चे का परिवार मध्य प्रदेश का रहने वाला है और उसके पिता यहां एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. पुलिस ने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है.

नोएडा की किसी बहुमंजिला इमारत से गिरकर हुई मौत का यह पहला मामला नहीं है. बीते महीने ही नोएडा सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी की 8वीं मंजिल पर बने फ्लैट की बालकनी से भी पांच साल के बच्चे की मौत हो गई थी.

दरअसल, सोसाइटी के क्यू टॉवर में रहने वाले प्रभात चौहान का पांच वर्षीय बेटा अक्षत सुबह-सुबह बालकनी में चला गया था, जहां से अचानक वह नीचे गिर गया. बच्चे के गिरने की आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड और ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले परिवार दौड़े दौड़े आए और बच्चे के परिवार का पता लगाकर उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.   

(इनपुट:- एजेंसी)

गाजियाबाद: बालकनी में खेल रहे जुड़वा भाई सोसायटी की 25वीं मंजिल से गिरे, दोनों की मौत

ACE सोसाइटी में 16वीं मंजिल से कूदकर 50 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या

Advertisement
Advertisement