दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां रबूपुरा थाने के मिर्जापुर गांव में 80 साल की बुजुर्ग महिला हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गई. करंट में झुलसने से महिला का शरीर धू-धू कर जलता रहा. बुजुर्ग महिला के साथ हो रहे इस वाकया का वीडियो वहीं खड़े एक शख्स ने बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर गांव में शनिवार को एक बुजुर्ग महिला अपनी बालकनी पर खड़ी थी. बालकनी के पास से ही बिजली की लाइन जा रही थी जैसे ही महिला खिड़की के पास आई, तभी वह बिजली की लाइन से टच हो गई और धू-धू कर जलने लगी.
इस दौरान किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वे महिला को बचा सकें. लोग तमाशबीन बने रहे और महिला का वीडियो बनाते रहे. काफी देर तक महिला करंट से बुरी तरह झुलस गई और उसकी मौत हो गई.
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि रबूपुरा थाने के अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी अंगूरी देवी (80) बालकनी के पास खड़ी हुई थी. वहीं पर खड़े-खड़े बिजली की तार से करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गई. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.