scorecardresearch
 

Uttar Pradesh: लूट की फर्जी कहानी, गड्ढे में दबाए 1.07 करोड़ रुपये… आरोपी गिरफ्तार 

फर्जी लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुंशी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 1.07 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है. डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि आरोपी ने अपने मामा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और लूट की झूठी कहानी बनाई थी. आरोपी का मामा 7.5 लाख रुपये लेकर फरार है. उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. 

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मुंशी केतन.
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मुंशी केतन.

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा दो पुलिस ने कारोबारी के मुंशी से बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक करोड़ 15 लाख रुपये की फर्जी लूट का खुलासा किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लूटे गए एक करोड़ 7 लाख 49000 रुपए भी बरामद कर लिए हैं. 

Advertisement

आरोपी मुंशी रुपयों का गबन करने के लिए झूठी लूट की साजिश रची थी. इस वारदात में आरोपी मुंशी ने अपने मामा को साथ मिलाकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वारदात P3 गोल चक्कर के पास से होने की जानकारी पुलिस को दी गई थी. 

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: फुटपाथ पर तड़प रही थी महिला… पास से गुजर रही नर्सों ने कराई नॉर्मल डिलीवरी

फिल्मी अंदाज में लूट की कहानी पुलिस को बताई 

बताते चलें कि दादरी में व्यापारी गोपाल खल-चुरी और आटे का थोक का कारोबार करते हैं. उनकी दुकान पर जारचा थाना क्षेत्र के प्यावली गांव का रहने वाला केतन मुंशी का काम करता है. केतन मोटी रकम देने के लिए दूसरे कारोबारी के पास जाता था. उसने इसकी जानकारी अपने मामा को दी और उसके साथ मिलकर झूठी लूट की साजिश रची. 

Advertisement

इसके बाद सोमवार को ग्रेटर नोएडा में पी3 गोल चक्कर पर आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में लूट की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी मुंशी ने पुलिस को बताया कि दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया है. सूचना पर व्यापारी को लेकर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच की.

गड्ढ़ा खोदकर छिपाए हुए 1 करोड़ 7 लाख 49 हजार रुपये बरामद

पुलिस को लूट की घटना संदिग्ध लगी. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो मुंशी ने घटना कबूल कर ली. मुंशी की निशानदेही पर पुलिस ने बुलंदशहर में रहने वाले उसके मामा के घर में गड्ढ़ा खोदकर छिपाए हुए 1 करोड़ 7 लाख 49 हजार रुपये बरामद कर घटना का खुलासा कर दिया.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि सोमवार को केतन राणा के द्वारा कैश लाते समय होंडा चौक के पास एक करोड़ 15 लाख की लूट की सूचना पुलिस को दी गई थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ की, तो घटना संदिग्ध लगी.

लगातार बयान बदल रहा है था आरोपी मुंशी 

पुलिस के अधिकारियों ने मामले का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया. जब मुंशी से पूछताछ की गई, तो उसके द्वारा बताई गई बातें और घटना में काफी विरोधाभास लगा. घटनास्थल का पुलिस के उच्च अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया. केतन ने अपने साथ लूट की घटना होना बताया था. जब उसे गहनता से पूछताछ की गई, तो केतन लगातार अपने बयान बदलता रहा.

Advertisement

इसके चलते पुलिस को केतन पर शक हो रहा था. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की, तो केतन ने लूट की झूठी कहानी का सारा सच बता दिया. उसने बताया कि उसने बुलंदशहर के समेता में रहने वाले मामा गुड्डू के साथ मिलकर कैश को हड़पने की योजना बनाई थी. इसके बाद उसने एक करोड़ 15 लाख रुपए अपने मामा के घर समेता में जमीन में बने दो गड्ढों में छुपा दिए थे और फिर पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी.

आरोपी मामा 7.5 लाख रुपये लेकर हुआ फरार  

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर टीम बनाकर बुलंदशहर के समेता रवाना की. वहां से पुलिस ने गड्ढे में दबे हुए एक करोड़ 7 लाख 49000 नगद बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने झूठी लूट की घटना का खुलासा करते हुए जारचा थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी मुंशी केतन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसका मामा गुड्डू 7.5 लाख रुपए लेकर फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement