scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडाः वर्दी में ड्यूटी जा रही महिला कॉन्स्टेबल से मोबाइल छीना, कमिश्नर ने SHO को फोन पर ही किया सस्पेंड

ग्रेटर नोएडा में बीती 13 दिसंबर की रात महिला पुलिसकर्मी अलका चौधरी अपनी ड्यूटी करने के लिए बस से दादरी से रबूपुरा पहुंची. बस से नीचे उतरकर थाने जाने के लिए वाहन का इंतजार करने लगी. तभी महिला पुलिसकर्मी को अकेला पाकर बदमाश ने रास्ता पूछने के बहाने हमला कर दिया.

Advertisement
X
पुलिस कोतवाली रबूपुरा (फाइल फोटो)
पुलिस कोतवाली रबूपुरा (फाइल फोटो)

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में महिला पुलिसकर्मी पर ड्यूटी पर जाते समय एक बदमाश ने हमला कर दिया और मोबाइल लेकर फरार हो गया. महिला कर्मी पुलिस की वर्दी में थी. उन्होंने अपनी आपबीती थाने में आकर बताई, लेकिन थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की. गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर को जब इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए रबूपुरा थाने के SHO को सस्पेंड कर दिया और मामले में FIR दर्ज करने के भी निर्देश दिए. 

Advertisement

बीते 13 दिसंबर की रात महिला पुलिसकर्मी अलका चौधरी अपनी ड्यूटी करने के लिए बस से दादरी से रबूपुरा पहुंची. बस से नीचे उतरकर थाने जाने के लिए वाहन का इंतजार करने लगी. तभी महिला पुलिसकर्मी को अकेला पाकर बदमाश ने रास्ता पूछने के बहाने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमला करने के बाद बदमाश ने महिला सुरक्षाकर्मी का गला दबाकर झाड़ियों में खींचने का प्रयास भी किया और फोन भी छीन लिया. ट्रैक्टर पर जा रहे कुछ लोगों ने महिला पुलिसकर्मी को बचाया. मौका पाकर बदमाश फोन लेकर फरार हो गया.  

SHO ने नहीं लिया कोई एक्शन

महिला पुलिसकर्मी ने जब थाने में जाकर अपनी आपबीती बताई तो रबूपुरा थाना एसएचओ ने मामले को सीरियस नहीं लिया और ना ही कोई मुकदमा दर्ज किया. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी एसएसओ तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया. जब इसकी जानकारी गौतमबुद्धनगर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को पता चला तो उन्होंने एसएचओ विवेक कुमार श्रीवास्तव के प्रति बेहद नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल प्रभाव से फोन पर ही सस्पेंड कर दिया. साथ ही इस मामले में FIR दर्ज करने के भी निर्देश दिए. एसएचओ को सस्पेंड करते हुए वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

हमलावर को पकड़ने के लिए बनाई गई टीम

इस घटना पर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक कुमार ने बताया कि बीती 13 दिसंबर की रात को महिला पुलिसकर्मी अलका चौधरी दादरी से रबूपुरा थाने जा रही थी. तभी उनके साथ ये घटना हुई. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एसीपी के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम बनाई गई है, जोकि बदमाश को पकड़ने का प्रयास कर रही है. 

 

Advertisement
Advertisement